Patna News: कैमरे की नजर में आने के बाद भी इन गाड़ियों का नहीं कटेगा चालान, जाने पूरी ख़बर

These vehicles will not be challaned in Patna

Patna News-पटना में इन दिनों बाइक कार चलाने वाले का हाल बहुत बुरा है|रोड पर इतनी टाइट सिक्योरिटी हो गई है कि अब जरा सी चूक पर भी घर तक मोबाइल के माध्यम से फोटो के साथ चालान भेज दिया जा रहा है|

हालांकि से लेकर नाराजगी भी है,नाराजगी इस बात पर कि कैमरे की नजर में जब-जब आएंगे वहाँ पर चालान कट जाएगा।मतलब यह कि एक ही दिन में कई हजार का चुना आसानी से लग जाएगा। बता दें कि आप चौबीसों घंटे पुलिस के कैमरे की निगरानी में रहेंगे।

केवल इन गाड़ियों के नहीं कटेंगे चालान

लेकिन दूसरी तरफ खबर यह भी है लाखों गाड़ियां ऐसी भी है।जिन्हें कैमरा देख भी लिया तो ऑनलाइन चालान नहीं कट पाएगा,ऐसे गाड़ियों की संख्या तीन लाख के आसपास है। अब कैसे क्या होगा और किन कारणों से ऐसे होगा वह सब कुछ जान लीजिए।

जो लोग चालान की राशी नहीं भरने या देरी करने के मूड में दिख रहे हैं।उन्हें बता दे नतीजा बहुत बुरे होने वाला है।पटना में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले का ऑनलाइन चालान काटने लगा है। ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करते कैमरा द्वारा पकड़े जाने पर मोबाइल पर ई-चालान भेजा जा रहा है।

These vehicles will not be challaned in Patna

चालान न काटने का कारण

जानकारी के लिए आपको बता दे बिहार राज्य में तीन लाख से अधिक ऐसी गाड़ियां हैं,जिन्हें कैमरा भले पकड़ ले लेकिन इनका ऑनलाइन चालान नहीं काटा जा सकता है।

कारण यह की इनके पास स्मार्ट कार्ड नहीं है।पुराना आरसी बुक है इसकी वजह से इनका ऑनलाइन रिकॉर्ड परिवहन विभाग या फिर ट्रैफिक पुलिस के पास है ही नहीं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि साल 2009 के बाद आई 10 लाख से अधिक वाहनों के स्मार्ट आरसी कार्ड जारी किए जा चुके हैं और इनका पूरा डाटा परिवहन विभाग के पास उपस्थित है।जिसके जरिए ऑनलाइन चालान काटा जा रहा है।

ट्रैफिक चालान न भरने के 2 सबसे बड़े नुकसान

चालान राशि ना भरने का पहला नुकसान वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाने के वक्त होगा।जैसे ही आप के गाड़ी का नंबर परिवहन विभाग अपने सिस्टम में डालेगी तब आपका बकाया राशि विभाग के स्क्रीन पर आ जाएगा।

उसके बाद आपको पहले बकाया राशि का भुगतान करना अनिवार्य हो जाएगा।उसके बाद ही आपका पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बन पाएगा।

चालान राशि न जाना करने का दूसरा सबसे बड़ा नुकसान गाड़ी के बेचने वक्त होगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि किसी भी गाड़ी को बेचने के बाद ट्रांसफर की प्रक्रिया की जाती है और इस प्रक्रिया में यदि गाड़ी नंबर पर वाहन चालान की कोई भी रिकॉर्ड दर्ज होगी तो ट्रांसफर करने में होगी परेशानी।

These vehicles will not be challaned in Patna

कुछ महत्वपूर्ण सवाल और जवाब

पहला सवाल:-आरसी बुक वाले वाहनों का ई चालान कैसे कटेगा ?

जवाब:-आरसी बुक वाले वाहनों का चालान अभी नहीं कटेगा|वैसे लोगो का ऑन द स्पॉट चालान काटा जाएगा।जुर्माने की राशि उसी समय देनी पड़ेगी।जिन वाहनों का आरसी बुक है उनका डाटा एमपरिवहन पर अपडेट करने के लिए डीटीओ को कह दिया गया है।

दूसरा सवाल:-तब तो आरसी बुक वाले जुर्माना से बचते रहेंगे?

जवाब:-ट्रैफिक पुलिस द्वारा पकड़े जाते हैं तो आरसी बुक का फोटो ले लिया जाएगा डीटीओ को भेजकर ऑनलाइन किया जाएगा।

तीसरा सवाल:-ई चालान राशि जमा करने में लोग टालमटोल कर रहे हैं तो क्या होगा?

जवाब:-इ-चालान का मैसेज चला गया है तो राशि जमा करना अनिवार्य है।जमा करने के लिए 90 दिन का समय दिया जाएगा यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो ऊपर में जो 2 सवाल और दो जवाब का जो जिक्र किए हैं वह सब कुछ आपको भोगना पड़ेगा।