IPL मेगा ऑक्शन में बिहार के इन 6 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, जानिए कितना है बेस प्राइस

आईपीएल के आगामी सत्रों के लिए आयोजित होने वाले मेगा ऑक्शन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में मेगा ऑक्शन होना है। इसके लिए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट भी आ गई है।

आईपीएल ने आधिकारिक तौर पर मेगा ऑक्शन में शामिल होने वाले 590 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है, 10 टीमों के पास कुल मिलाकर 217 स्लॉट खाली हैं। इस बार मेगा ऑक्शन के लिए 19 देशों के 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 590 खिलाड़ियों को फाइनल नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

बिहार में क्रिकेट को लेकर भी आईपीएल से एक बड़ी खबर सामने आई है, ऑक्शन लिस्ट में बिहार के 6 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब बिहार से इतने अधिक खिलाड़ी आईपीएल नीलामी में हिस्सा बन रहे हो। बिहार क्रिकेट संघ (BCA) खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से काफी खुश है।

BCA ने कहा है कि ये उनके लिए बड़ी उपलब्धि है क्योंकि बिहार के क्रिकेटर्स (Cricketers Of Bihar) की अब दुनिया भर में धमक बढ़ेगी, साथ ही राज्य के खिलाड़ियों को नेशनल टीम में दावेदारी करने का भी मौका मिलेगा।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े क्रिकेटर

  • अनुज राज – बॉलर (बेस प्राइस 20 लाख)
  • अभिजीत साकेत – बॉलर (बेस प्राइस 20 लाख)
  • प्रत्युष सिंह – ऑलराउंडर (बेस प्राइस 20 लाख)
  • विपुल कृष्णा – बॉलर (बेस प्राइस 20 लाख)
  • लखन राजा – ऑलराउंडर (बेस प्राइस 20 लाख)
  • अनुनय सिंह – ऑलराउंडर (बेस प्राइस 20 लाख)