जहाज के दौर में रेलगाड़ी भी नहीं चलती इन देशों में, सड़क से ही होता है पूरा आवागमन!

दोस्तों, क्या आप अपना जीवन बिना किसी परिवहन साधन के बगैर सोच भी सकते हैं। आप में से कई लोगों को तो रोजाना ही मेट्रो या फिर रेलगाड़ी से सफर करना होता होगा। ऐसे में अगर आपको पता चले कि ऐसे देश जहां रेलगाड़ी का नामो-निशान तक नहीं है, तो आपको हैरानी जरूर होगी।
जी हां आपने बिलकुल सही पढ़ा है, आज जब दुनिया में लोग बुलेट ट्रेन से सफर कर रहे हैं ,तब भी कई देश ऐसे हैं जहां ट्रेन तक उपलब्ध नहीं, आज हम आपको ऐसे ही कुछ देशों के बारे में बताएंगे जहां आवागमन के नाम पर सिर्फ सड़क ही है।
तकरीबन 1 महीने से आप लगातार वंदे भारत ट्रेन की चर्चा सुन रहे होंगे जो अपने हाई स्पीड और लैक्सुरियस फैसिलिटी के कारण देश भर में मशहूर है वही आज दुनिया के कई देश ऐसे हैं जहां ट्रेन नहीं चलती आपको भी यह सुनकर यकीन नहीं होता ना, लेकिन यह सच है चलिए आपको बताते हैं दुनिया के कौन से देश है जहां आज भी ट्रेन उपलब्ध नहीं है।
कुवैत और पूर्वी तिमोर
पूर्वी तिमोर की ही तरह कुवैत के पास भी अपना कोई रेल नेटवर्क नहीं था। लेकिन हाल ही में वहां की सरकार द्वारा रेल व्यवस्था के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं और कुवैत सिटी को ओमान से जोड़ने के 1200 मील लंबी रेलवे नेटवर्क पर काम किया जा रहा है।
पूर्वी तिमोर देश की प्राथमिक परिवहन व्यवस्था सड़क है,यहां अब तक कोई रेल नेटवर्क नहीं रहा है और इस देश की हालत भी कुछ ठीक नहीं है।
लीबिया और साइप्रस
इन देशों के अलावा लीबिया और साइप्रस जैसे देशों के पास भी अपना कोई रेल नेटवर्क नहीं है और यहां अब तक ट्रेन नहीं चली है हालांकि 1905 से 1951 साइप्रस के पास रेल परिवहन उपलब्ध था लेकिन 1974 में इसे बंद कर दिया गया।
ठीक इसी के जैसे सिविल वॉर के दौरान लीबिया में भी रेलवे लाइन को बंद कर दिया गया और अब करीब 50 सालों बाद तक भी यहां ट्रेन की कोई व्यवस्था नहीं है।
भूटान के पास भी नहीं ट्रेन
आपको बता दें की इंडियन रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क में से एक है और आश्चर्य की बात है कि भारत के पड़ोसी देश भूटान के पास अब तक ट्रेन नहीं है, भूटान गवर्नमेंट ने इंडियन गवर्नमेंट से आग्रह कर, भूटान को भारतीय रेलवे से जोड़ने की बात की है।
यूरोप के इस देश के पास भी नहीं ट्रेन
यूरोप के 16वें नंबर पर आने वाले सबसे छोटे देश अंडोरा के पास भी अपना रेल नेटवर्क नहीं है जिसके कारण यह ट्रेन अब तक नहीं है। यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन फ्रांस में है और जहां तक पहुंचने के लिए आपको बस से जाना होता है।
किन देशो में आज भी नहीं चलती ट्रेन
- भूटान
- अंडोरा
- लीबिया
- साइप्रस
- कुवैत
- पूर्वी तिमोर