VIDEO: सूझबूझ और समझदारी से बुजुर्ग ने बचाई अपनी जान, इंटरनेट पर वायरल हुआ बिहार का यह वीडियो

दोस्तों, आपने वो कहावत तो जरूर सुनी होगी जाको राखे साइयां मार सके ना कोय यह पंक्ति बिहार के गया में रहने वाले बालो यादव पर बिल्कुल सटीक बैठती है। आपको आज बताने जा रहे हैं अचंभित कर देने वाली गया की एक घटना जिसमें एक बुजुर्ग के ऊपर से पूरी मालगाड़ी गुजर गई लेकिन उन्हें एक खरोच तक नहीं आई।
बिहार के गया-कोडरमा रेल सेक्शन के पहाड़पुर स्टेशन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी और एक बुजुर्ग रेलवे ट्रैक को पार करने की कोशिश कर रहे थे इसी बीच उन्होंने मालगाड़ी के नीचे से ट्रैक को पार करने का सोचा।
कौन है ये बुजुर्ग
गया के जिस बुजुर्ग की चर्चा पुरे सोशल मीडिया पर हो रही है दरअसल वो और कोई नहीं फतेहपुर प्रखंड के मोरहे गांव के बालों यादव है। अपनी समझदारी से बालू यादव जिंदा बच गए और इस तरह की घटना को देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए और तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई। बहुत से यात्रियों ने बुजुर्ग के साहस की जमकर तारीफ की और बहुतों ने इसे भगवान का चमत्कार माना।
बुजुर्ग की हिम्मत का जवाब नहीं
आपको जानकर हैरानी होगी की पूरी ट्रेन खुद के ऊपर से पार होने के बाद भी बालो यादव डरे नहीं और उठकर खड़े हो गए, इसके बाद वे ट्रक से लोगों की मदद से बाहर आए और हाथ पैर को झाड़ते हुए धीरे-धीरे चलने लगे सभी लोगों उन्हें आश्चर्यचकित होकर देख रहे थे , वही पीछे से किसी यात्री ने कहा कि “बाबा तुम्हारा फिर से नया जन्म हो गया”।
अचानक अनाउंस के बाद मालगाड़ी चलने लगी बुजुर्ग घबरा गए लेकिन उन्होंने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए पटरी पर ही लेट गए आसपास खड़े लोगों ने भी बुजुर्ग को यही सलाह दी कि वह पटरी पर लेटे रहे जिस वजह से उनकी जान बच गई।
पूरी ट्रेन गुजरने पर भी नहीं आई एक भी खरोच
अचानक से मालगाड़ी खुल जाने के बाद बुजुर्ग बालो यादव एकदम से डर गए और इस बीच वहां के लोगों ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए उन्हें चिल्लाते हुए कहा कि – “बाबा कुछ नहीं होगा पटरी पर ही लेट जाओ”।
बालो यादव ने भी सूझबूझ का परिचय दिया और भगवान को याद करते हुए पटरी पर लेट गए इसके बाद एक के बाद एक सारी बोगियां उनके ऊपर से पार हो गई लेकिन उन्हें एक खरोच तक नहीं आई।
इस घटना से लोगों की आस्था एक बार फिर से भगवान के प्रति मजबूत हो गई और लोगों ने कहा कि जब तक भगवान ना चाहे किसी का एक बाल भी बांका नहीं किया जा सकता।
देखिए वायरल वीडियो
जाको राखे साइयां मार सके न कोय, ये कहावत एक बार फिर सच साबित हुई है बिहार के गया (Gaya) जिले में जहां एक बुजुर्ग के ऊपर पूरी मालगाड़ी (goods train) गुजर गई और उनका बाल भी बांका नहीं हुआ. ट्रेन निकलने के बाद वो बुजुर्ग अपनी लाठी लेकर उठे और आराम से पटरी पार कर चले गए.#Gaya… pic.twitter.com/pTgxJjNhPr
— Zee News (@ZeeNews) June 18, 2023