बिहार में नौकरी की बौछार, देश का दूसरा सबसे बड़ा IT पार्क बन कर तैयार हुआ ; जाने खासियत और देखे शानदार तस्वीरे

DARBHANGA IT PARK: देशभर में बेरोजगारी की समस्या आए दिन बढ़ती ही जा रहे हैं ऐसे में बिहार भी बेरोजगारी की मार झेलने में कहीं पीछे नहीं है आपने देखा होगा कि बेरोजगार युवा अक्सर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करते हैं|
सारी तैयारियां धरी की धरी रह जाती है जब पता चलता है कि कोई वैकेंसी निकली मगर उसे कैंसिल कर दिया गया या परीक्षा तो पास अभ्यर्थियों के द्वारा कर लिया गया लेकिन नियुक्ति पत्र मिलने में सालों साल की देरी सरकार लगा देती है।
बिहार में युवाओं को मिलेगी अच्छी नौकरी
ऐसे में युवाओं का मनोबल तो टूट ही रहा है साथ ही बिहार में रोजगार की उम्मीद भी खत्म होते जा रही है ऐसे में एक राहत देने वाली खबर सामने आई है यह खबर युवाओं के लिए जोश भरने का काम कर सकता है खबर यह है कि देश का दूसरा सबसे बड़ा आईटी पार्क दरभंगा में बनकर तैयार हो चुका है।
हजारों लाखों रोजगार का अवसर युवाओं को प्राप्त होंगे क्योंकि बड़ी-बड़ी आईटी कंपनी यहां आने वाली है। पिछले कई सालों से आपने देखा होगा कि बिहार के आधा से ज्यादा छात्र छात्राएं सरकारी विभाग में नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे होते हैं वह पोस्ट चपरासी का हो या फिर क्लर्क से लेकर आईएएस आईपीएस अधिकारी का ही क्यों ना हो।
तेजी से चल रहा है निर्माण कार्य
बिहार में पटना भागलपुर दरभंगा में नए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क यानी कि आईटी पार्क बनाए जा रहे हैं,साथ ही बक्सर में भी आईटी पार्क बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। सरकार की ओर से निर्माण कर काफी तेजी से चल रहा है।
दरभंगा में वूमंस आईटीआई के बगल में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया का भवन निर्माण तेजी से किया जा रहा है जो की अगले साल 2024 के मार्च महीने तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके निर्माण कार्य में सरकार कुल 9 करोड़ 28 लख रुपए खर्च कर रही है, करीब 2 एकड़ जमीन में कैंपस बनाने की तैयारी हो रही है।
देश का दूसरा सबसे बड़ा आईटी पार्क बनकर तैयार
दरभंगा में देश का दूसरा सबसे बड़ा आईटी पार्क बनकर तैयार हो चुका है इसके बन जाने के बाद बिहार के युवाओं को आईटी की जॉब ढूंढने के लिए बेंगलुरु हैदराबाद और चेन्नई जैसे बाहरी शहर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि विप्रो और इन्फोसिस जैसी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध आईटी कंपनियां भी दरभंगा में अपना कारोबार कर सकेंगी।
भारत सरकार के इस योजना में 20 कंपनियों के एक साथ काम करने की सुविधा भी इस पार्क में दी जाने वाली है दरभंगा के कैंपस में सारी सुविधाएं होंगी कर्मचारी बस एक लैपटॉप लेकर काम शुरू कर सकता है इस आईटी पार्क के बन जाने से बिहार के युवाओं को आईटी खास तौर पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर को नौकरी के लिए बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
बदल रही है बिहार के लोगों की सोच
धीरे-धीरे समय के साथ बिहार के युवा और उनके परिवार की सोच भी बदल रहे हैं अब लोग समझने लगे हैं की पढ़ाई अच्छे से की जाए तो नौकरी अच्छी मिलेगी और फिर सैलरी पैकेज भी अच्छा खासा मिलता है मतलब कि जितना कमाई सरकारी नौकरी में होगी उतनी कमाई और प्राइवेट नौकरी में भी हो सकती है।
बिहार के युवाओं को अच्छी शिक्षा के बावजूद भी नौकरी के लिए बाहरी राज्य के लिए पलायन करना पड़ता है। बेंगलुरु हैदराबाद और चेन्नई जैसे बड़ी शहरों में घर से दूर जाना पड़ता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि बिहार भी एक बहुत बड़ा आईटी हब बनकर उभरने जा रहा है।
पूरे बिहार के युवाओं को मिलेगा फायदा
बिहार से ही युवा अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं साथी बड़े-बड़े सॉफ्टवेयर कंपनियों जैसे विप्रो और इन्फोसिस भी यहां आ सकती हैं जिससे कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर को काफी ज्यादा फायदा होने वाला है।
दरभंगा में बना रहे इस पार्क का नाम सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया है भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से इस संचालित किया गया है। स्पार्क के निर्माण हो जाने के बाद न केवल दरभंगा के लोगों को इससे फायदा मिलेगा बल्कि पूरे बिहार को इसका लाभ मिलने वाला है।