Bihar Heat Wave: बिहार में मचा हाहाकार! बढ़ते जा रही है मौत की संख्या, भीषण गर्मी ने तोड़े 11 साल पुराने रिकॉर्ड

The scorching heat broke records in Bihar

Bihar Heat Wave– बिहार इस वक्त भीषण गर्मी के चपेट में है।यहाँ के 22 जिले अभी हीटवेव का सामना कर रहे हैं।पटना में पारा 44.7 तक जा पहुंचा है और आज से लेकर कल तक यानी 19 जून के लिए मौसम विभाग ने हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है|

इसका असर राजधानी के सड़कों पर देखा जा रहा है अगर पटना के अंदर बात करें तो जो गर्मी के वजह से लोग तेज़ी से बीमार हो रहे है |जिन लोगो को पहले से दूसरी बीमारियां भी थी और उनकी गर्मी ने परेशानी को दुगनी कर दी है|

पिछले 24 घंटे में 35 लोगों की मौत

बिहार राज्य के कई हिस्से भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से जूझ रहे हैं| जानकारी के लिए आपको बता दें कि 19 लोगों की मौत एनएमसीएच और 16 लोगों की मौत पीएमसीएच में हो चुकी है| इस दौरान 105 मरीज पीएमसीएच में भर्ती है तो वही 110 मरीज एनएमसीएच में भर्ती है|

The scorching heat broke records in Bihar

साथी साथ बिहार के दूसरे जिलों की बात करें तो 9 मरीजों गर्मी लगने के वजह से लू लगने की वजह से मौत हो गई है सासाराम औरंगाबाद नवादा में दो-दो मौतें हुई हैं बात करे भोजपुर की तो वहां भी एक मौत हुई है|

NMCH के मुख्य डॉक्टर ने बताया

एनएमसीएच अस्पताल के डॉ अजय कुमार सिन्हा ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान बताया कि गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है एनएमसीएच में अस्पताल कराने से पहले ही 16 लोगों की मौत बिना इलाज किए हो गई है| वही तीन लोगों की मौत अस्पताल में इलाज कराने के दौरान हुई है| जानकारी देते हुए डॉक्टर साहब ने बताया कि जो मरीज की मौत अस्पताल में हुई है उनका स्थिति काफी गंभीर हालत में एडमिट लिया गया था, इनकी मौत का अहम कारण तेज गर्मी और लू लगना है|

मरीजों की अचानक बड़ी संख्या

मिली जानकारी के अनुसार आम दिनों में एनएमसीएच में दो से तीन लोगों की मौत होती थी लेकिन बीते दिनों बढ़ते गर्मी के प्रकोप ने एक साथ 35 लोगों को चपेट में ले लिया। पीएमसीएच के इमरजेंसी प्रभारी डॉ सरफराज ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि गर्मी अपने चरम सीमा पर है भीषण प्रकोप के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी अचानक से बढ़ने लगी है और कुछ ऐसे मरीज जिनका स्थिति काफी नाजुक था उनकी मौत भी हो चुकी है।

The scorching heat broke records in Bihar

बरतें सावधानी

इस भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों को अपनी सावधानी खुद से बरतनी चाहिए बार-बार लगातार मौसम विभाग के द्वारा बिहार के सभी क्षेत्र में जहां पर गर्मी अधिक पढ़ने वाली है या आलू अधिक चलने वाली है इसके चेतावनी मैसेज के माध्यम से आपके मोबाइल तक पहुंचाई जा रही है ।

उसका मकसद बस एक ही है कि आप सचेत हो जाएं और मौसम विभाग के दिए गए निर्धारित समय पर घर से बाहर ना निकले, और तमाम ठंडे चीजों का सेवन करते रहें। बेवजह घर से बाहर ना निकले।