भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा मैच देखने ‘दादा’ और ‘मास्टर’ की जोड़ी भी पहुंची लॉर्ड्स, देखिए तस्वीरें

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले मैच में चोट के चलते बाहर हुए विराट कोहली की भी आज टीम में वापसी हुई है। इंग्लैंड की तरफ से टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
भारत ने इंग्लैंड को पहले मुकाबले में दस विकेटों से हरा दिया था। दूसरे मुकाबले में भी अभी तक भारत का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है। इस रोमांचक मुकाबले को देखने भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे हैं। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के साथ इन दोनों खिलाड़ियों की बेहद यादें जुड़ी है।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली को आराम देने के फैसले पर फैंस के रिऐक्शन हुए वायरल, जानिए पूरा मामला
आज से बीस साल पहले 13 जुलाई 2002 को नेटवेस्ट सीरीज फाइनल में इंग्लैंड को हराकर इतिहास रचा था। इस मुकाबले में युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ की शानदार साझेदारी ने भारत को मुकाबला जितवाया था। खैर बात करें आज के मुकाबले की तो इंग्लैंड का स्कोर 38 ओवरों में 189-6 हो चुका है।