बिहार के इस जिले में बन रहा राष्ट्रीय राजमार्गों का चौराहा, यहाँ होगा 6 नेशनल हाईवे का मिलन, जाने रूट

The intersection of national highways is being built in this district of Bihar

बिहार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बड़े ढांचागत निर्माण कार्य जारी हैं। इसी क्रम में बिहार में बुलेट ट्रेन, मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी हब, एक्सप्रेस वे समेत कई परियोजनाओं पर लगातार काम जारी है। इसके साथ साथ बिहार में कई नए नेशनल हाइवे भी बन रहे हैं।

बिहार से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों में से ऐसे 6 एनएच होंगे जो बिहार के भागलपुर जिले से गुजरेंगे। इसका अर्थ यह हुआ कि भागलपुर नेशनल हाईवे का जंक्शन बनता जा रहा है। दरअसल, क्योंकि पूर्वी बिहार से गुजरने वाले तमाम एनएच की सड़कें भागलपुर में आकर जुड़ रही हैं।

Bhagalpur is becoming the junction of the National Highway
भागलपुर नेशनल हाईवे का जंक्शन बनता जा रहा

भागलपुर से देश के किसी भी कोने में आना-जाना हो जाएगा आसान

भागलपुर में फिलहाल दो एनएच गुजरता है, लेकिन शीघ्र ही चार अन्य एनएच भी इस जिले से गुजरने वाले हैं। ऐसे में इससे भागलपुर से देश के किसी भी कोने में सड़क मार्ग से आना-जाना बेहद ही आसान हो जाएगा।

कैसे भागलपुर जिला राष्ट्रीय राजमार्गों का जंक्शन बन रहा है, इसको इस प्रकार समझ सकते हैं। बिहार के भागलपुर से पूर्वी बिहार से गुजरने वाले कई नेशनल हाईवे की सड़कें जुड़ गई है।

जल्द तैयार किए जाएंगे ये सभी नेशनल हाईवे

All these national highways will be prepared soon
जल्द तैयार किए जाएंगे ये सभी नेशनल हाईवे

केंद्र सरकार की दो महत्वपूर्ण सड़क भागलपुर से भी गुजर रही है। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी जारी है और बहुत जल्द ही ये सभी नेशनल हाईवे तैयार किए जाएंगे।

बिहार के भागलपुर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे मैं पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को बक्सर से भागलपुर को जोड़ा जाएगा। दूसरा मुंगेर के मिर्जाचौकी तक गुजरने वाली सड़क मोकामा-बेगूसराय एनएच 130 से कटकर मुंगेर पुल के रास्ते भागलपुर होकर झारखंड जाएगी।

तीसरा विक्रमशिला सेतु के समानांतर बनने वाले फोरलेन पुल नवगछिया के NH31 और भागलपुर के NH80 से जोड़ा जाएगा। इसे एनएच 121बी का नाम दिया गया है।

बिहार में भागलपुर पहला जिला जहां से छह एनएच गुजरेंगे

Bhagalpur is the first district in Bihar from where six NHs will pass
बिहार में भागलपुर पहला जिला जहां से छह एनएच गुजरेंगे

इसके साथ ही एक सड़क एनएच 31 के रास्ते बीरपुर (सुपौल) तक जाना है। इस रोड को NH106 का नाम दिया जाएगा। यह सड़क भी भागलपुर से ही गुजरेगी। भागलपुर ढाका मोड़, भलजोर हंसडीहा एनएच 133 के चौड़ीकरण के निर्माण की योजना भी है।

इस सड़क का चौड़ीकरण भी बहुत जल्द किया जाएगा। NH31 खगड़िया के महेशखूंट से सहरसा की ओर कट गया है। यह एनएच 107 के नाम से जाना जाता है। लेकिन, फुलौत पुल बन जाने के बाद यह मधेपुरा में NH106 से जुड़ कर भागलपुर में मिल जाएगा।

ऐसे में बिहार में भागलपुर पहला जिला होगा, जहां से पांच साल बाद करीब छह एनएच गुजरेंगे।

भागलपुर से गुजरेंगे ये 6 राष्ट्रीय राजमार्ग

These 6 national highways will pass through Bhagalpur
भागलपुर से गुजरेंगे ये 6 राष्ट्रीय राजमार्ग

1- ग्रीडफील्ड कॉरिडोर योजना के तहत मुंगेर से मिर्जाचौकी तक गुजरने वाली सड़क का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा। निर्माणाधीन फोरलेन को एनएच 333ए का दर्जा दिया गया है। यह सड़क मोकामा-बेगूसराय एनएच 31 से कटकर मुंगेर पुल के रास्ते भागलपुर होकर झारखंड व बंगाल की ओर जाएगी। मुंगेर पुल से मिर्जाचौकी तक फोरलेन एनएच 333 ए के नाम से जाना जाएगा।

2- फुलौत में कोसी नदी पर भी पुल बनने का काम जल्द शुरू होगा। इसके एप्रोच रोड से एनएच-31 के बिहपुर से एक सड़क पुल के रास्ते वीरपुर (सुपौल) तक जाएगी। इस पथ को एनएच बनाएगा। इसे एनएच 106 के नाम से जाना जाएगा।

3- भागलपुर को झारंखड व बंगाल से जोडने वाले 63 किलोमीटर भागलपुर-ढ़ाकामोड़-भलजोर (हंसडीहा) एनएच-133ई के चौड़ीकरण के निर्माण की योजना भी है। 652 करोड़ की लागत से निर्माणधीन 10 मीटर चौड़ीकरण रोड के लिए 35 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत हो चुकी है।

4- बिहार में बनने वाला तीसरा एक्सप्रेस-वे बक्सर भागलपुर एक्सप्रेस-वे के नाम से जाना जाएगा, जो बक्सर से भागलपुर तक बनेगा। इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को भागलपुर से जोड़ा जाएगा, जिसकी कुल लंबाई 350 किलोमीटर होगी।

5- असम तक जाने वाली एनएच-31 खगड़िया के महेशखूंट से सहरसा की ओर कट गया है। यह एनएच-107 कहलाता है। लेकिन, फुलौत पुल बनने के बाद यह मधेपुरा में 106 से जुड़कर सीधे भागलपुर में कनेक्ट हो जाएगा।

6- विक्रमशिला सेतु के समानांतर निर्माणाधीन फोरलेन पुल नवगछिया के एनएच-31 और भागलपुर के एनएच 80 से जुड़ेगा। इसे एनएच 131 बी का नाम दिया गया है।

ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर से बनेगा नया NH

वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में भागलपुर में गंगा नदी पर एक और फोरलेन पुल बनाने की योजना है। इस पुल का निर्माण भागलपुर और साहेबगंज के बीच किया जाएगा। वही कहलगांव-कुरसेला-फारबिसगंज फोरलेन करीब 120 किमी लंबी प्रस्तावित है।

ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर से भागलपुर को अंतरराष्ट्रीय चेकपोस्ट जोगबनी से जोड़ने की तैयारी है। भागलपुर पूर्वी बिहार का पहला जिला होगा, जहां से छह-सात एनएच एक-दूसरे को क्रॉस करेगा। इससे आने वाले दिनों में भागलपुर विकसित हो सकेगा।