बड़ी खुशखबरी! बिहार के इस एयरपोर्ट का सपना बहुत जल्द होगा पूरा, सरकार ने दिया 135 एकड़ जमीन

Bihta Airport: बिहार को बहुत जल्द मिलने जा रहा है एक और नए एयरपोर्ट का सौगात जी हां सही सुना आपने बिहटा एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान का सपना यात्रियों का पूरा होने जा रहा है| क्या है पूरी खबर आई जानते हैं डिटेल्स में….
सपनों की उड़ान के लिए तैयार बिहटा एयरपोर्ट
बिहटा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए सरकार के द्वारा कुल 134 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है। पटना जिला प्रशासन के द्वारा पहले चरण में 126 एकड़ जमीन पर एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंपी गई है।बचे 8 एकड़ जमीन सपना की प्रक्रिया संभावित अगले महीने तक पूरी कर ली जाएगी।
प्राप्त 134 एकड़ जमीन में एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग बनाने की तैयारी में एयरपोर्ट अथॉरिटी जुट चुकी है। इससे जुड़े अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया एयरपोर्ट निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है टर्मिनल निर्माण के लिए जल्द ही निविदा निकाली जाएगी।
मिलेगी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट
जानकारी के लिए आपको बता दे कि अभी तक बिहार के कल दो पटना और गया ही अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा मिला है। लेकिन आपको बताते चले कि पटना से कोई भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान उपलब्ध नहीं है, और गया एयरपोर्ट से भी महज कुछ देशों के लिए विशेष विमान का परिचालन किया जाता है।
बेटा एयरपोर्ट के बन जाने के बाद बिहार के लोगों का अंतरराष्ट्रीय उड़ान का सपना पूरा हो जाएगा। रिपोर्ट की माने तो दरभंगा एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने के बाद काफी तेजी से चर्चा में है।
आपको बताते चले की बिहार के पांचवें एयरपोर्ट के रूप में तैयार हो रहा है पूर्णिया एयरपोर्ट, काफी तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। नए टर्मिनल भवन बनने के बाद विमान भारत के अलग-अलग हिस्सों में उड़ान के लिए तैयार हो जाएंगे।
बिहार सरकार की इतनी जमीन
एयरपोर्ट अथॉरिटी मैं मौजूद उच्च अधिकारियों की माने तो जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहित की गई भूमि में से 24 एकड़ जमीन बिहार सरकार अपने इस्तेमाल के लिए रखने वाली है| आपको बताते चले की राज्य सरकार स्टेट हैंगर का निर्माण कराने की प्लान में है|
अधिग्रहित जमीन में बिहार सरकार के हेलीकॉप्टर और विमान को अच्छे तरीके से रखे जाएंगे। इसके अलावा जरूरी आधारभूत संरचना का निर्माण भी होगा। जानकारी के लिए आपको बता दे कि अभी तक इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन या कोई भी सूचना जारी नहीं किया गया है।