Vande Bharat Express: पटना-रांची वंदे भारत के किराया को लेकर आया सबसे बड़ा अपडेट, जानिए क्या कम होगा किराया या नहीं?

Indian Railway: भारत के विकास को हमेशा गति देता रहा है भारतीय रेल। 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में बदलते भारत के साथ रेलवे ने भी अपने स्वरूप में बड़ा बदलाव किया, और नए भारत के लिए नया अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी वाला ट्रेन वंदेभारत का विकसित हुआ।
वैसे तो देश में अब तक ढेरों वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं, लेकिन बिहार से झारखंड के लिए शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन(vande bharat train) अक्सर चर्चा का विषय बना हुआ रहता है। कभी इसकी फूड मैन्यू को लेकर तो कभी इसके टिकट को लेकर और आज हम बात कर रहे हैं इसके किराए की। तो चलिए आपको बताते हैं पटना से रांची चलने वाले वंदे भारत की किराए में क्या बड़ा अपडेट सामने आया है-
किराया में कमी करने की उम्मीद
स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक लग्जरियस फैसिलिटी वाली ट्रेन है और इसलिए इस ट्रेन का किराया बाकी ट्रेनों से अधिक है। अब तक आम रेलयात्री इसके महंगे टिकट के कारण इसमें सफर नहीं कर पा रहे है, इस बात को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने देशभर के रेलवे जोन को इसके बुकिंग की समीक्षा करने को कहा था। रेलवे के इस फैसले से रेल यात्रियों में इसके किराया में कमी करने की उम्मीद जगी थी।चलिए आपको बताते हैं कि क्या है पूरी खबर-

किराये में कोई कमी नहीं
पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन(Patna Ranchi Vande Bharat Express Train) के किराए में बदलाव नहीं आ रहा है। आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत ट्रेन की टिकट की बुकिंग की समीक्षा करने का आदेश देशभर के रेलवे जोन को दिया था।
और यात्रियों ने भी इस ट्रेन के किराया में कटौती करने की मांग की थी लेकिन रेलवे द्वारा की गई समीक्षा में यह बात सामने आई है कि पटना से रांची जाने और आने के क्रम में सीटों की बुकिंग बिल्कुल सही और क्षमता के अनुसार हो रही है।
जिससे रेलवे को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हो रहा और इसीलिए इस ट्रेन के किराए में फिलहाल कोई कमी नहीं की जाएगी ।यानी इसके टिकट का दाम अभी काम नहीं किया जाएगा।
निकट भविष्य में की उम्मीद कम
पटना से रांची तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के किराए में फिलहाल कोई कमी नहीं की गई है और आपको बता दें कि रेलवे द्वारा की गई बुकिंग समीक्षा के बाद अभी निकट भविष्य में इसके किराए में कटौती की उम्मीद कम ही है।
रेलवे अधिकारी ने दी जानकारी
रेलवे के सीपीआरओ विरेंद्र कुमार ने बताया कि पटना से रांची और रांची से पटना चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग अभी ठीक से चल रही है और इसे देखते हुए रेलवे द्वारा अभी इसके किराए में कोई कटौती नहीं की जाएगी।
आपको बता देगी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 27 जून को रांची- पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया गया। और 28 जून से इसे नियमित रूप से परिचालित किया जा रहा है।
वैकल्पिक ट्रेन से यात्रियों को सुविधा
पटना- रांची चलने वाली जनशताब्दी ट्रेन में यात्रियों की भीड़ हमेशा रहती है और इसके टिकट के दाम कम होने से ये मध्यमवर्गीय लोगों के बजट में फिट आता है। आपको बता दें कि बेहतर सुविधा चाहने वाले यात्री वंदे भारत ट्रेन से यात्रा करते हैं, वही जनशताब्दी एक्सप्रेस में कंफर्म टिकट मिल जाने से आम लोगों को सस्ते में सफर करने का विकल्प मिल रहा है। इस वैकल्पिक ट्रेन से यात्रियों को काफी सुविधा मिल रही है।
यात्रियों को अभी बंदे भारत के किराए में कोई छूट मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है लेकिन जनशताब्दी ट्रेन के सस्ते होने से उन्हें कोई परेशानी भी नहीं हो रही है।