बिहार को मिली सबसे बड़ी सौगात, 134 करोड़ रुपये की लागत से बदल जाएगी 18 जगहों के सड़कों का रंगरूप; देखे लिस्ट

The appearance of the roads of 18 cities of Bihar will change

Road Projects Bihar– बिहार सरकार राज्य के सभी प्रमुख स्टेट हाईवे व जिला के प्रमुख सड़कों को चकाचक करने की तैयारी में जुट गई है| इसको लेकर निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं आपको बता दें कि प्रमुख 18 शहरों की सूची तैयार कर ली गई है| जहां पर 134 करोड़ की राशि से होगा सड़क निर्माण का कार्य, मिली जानकारी के अनुसार  राज्य के सभी प्रमुख सड़क जिनकी स्थिति जर्जर हो चुकी है। उन सड़कों को एक बार फिर से चमका देगी सरकार..

जानिए पूरा योजना

जानकारी हो कि इससे पहले बिहार राज्य सरकार ने कुल 35 शहरों का चयन 488 करोड़ रुपए के योजना पर लगाई थी मोहर इसी योजना के तहत अब आगे बढ़ेगा काम। विभाग ने इस कार्य को करने के लिए रखरखाव मरम्मत के लिए कुल दो चरण में दी है इस योजना को स्वीकृत। यह शहर का चयन पहले चरण में हुआ है वही 12 शहरों के नाम दूसरे चरण में शामिल है।

इस योजना के पूरा होने पर बिहार का रंग-रूप पूरे तरीके से बदल जाएगा हर जगह का सड़क चमक उठेगा वही एक जगह से दूसरी जगह जाना भी हो जाएगा आसान। एक तरफ बिहार में लगातार दो पुल टूटने से सरकार की बदनामी भी हो रही है और वही एक तरफ ऐसे अच्छे निर्माण कार्य की तारीफ भी हो रही है।

The appearance of the roads of 18 cities of Bihar will change

निर्माण कार्य का होगा सख्त पूछताछ

पथ निर्माण विभाग ने इस योजना से जुड़े सभी अधिकारी को सख्त निर्देश दे दिए हैं। पथ निर्माण में कितना पैसा कब खर्च हुआ इसकी पूरी तरीके से मांगी है जानकारी, 1 महीने में कितने रुपए खर्च हुए इसका मांगा जाएगा पूरा हिसाब।

जो भी पैसे पथ निर्माण में खर्च होंगे उसका पहले रिपोर्ट बनेगा उसके बाद बड़े अधिकारियों के मोहर लगेगी और पैसे कहां खर्च हो रहे हैं इसका पूरा रिपोर्ट पथ निर्माण विभाग के पास चला जाएगा।

ये भी पढ़े :- Shravani Mela 2023 Update: कांवरियों के वेश में छिपे चोरों की इस बार खैर नहीं, बिहार पुलिस ने ऐसे की तैयारी

इन शहरों में सड़क निर्माण के लिए जारी हुई राशि

  1. डेहरी ऑन सोन
  2. बेनीपुर
  3. कटिहार
  4. भभुआ
  5. हाजीपुर
  6. झंझारपुर
  7. सोनपुर
  8. बेनीपुर
  9. मुंगेर
  10. मुजफ्फरपुर
  11. कोचस
  12. सिवान
  13. लखीसराय
  14. शेरघाटी
  15. दरभंगा
  16. अरवल
  17. गया
  18. बांका

The appearance of the roads of 18 cities of Bihar will change

इन जगहों पर मिली है पहले से हरी झंडी

  1. पटना
  2. सहरसा
  3. हिलसा
  4. मोतिहारी
  5. मधुबनी
  6. बेगूसराय
  7. जमुई
  8. बेतिया
  9. पूर्णिया
  10. नवादा
  11. सुपौल
  12. छपरा
  13. जहानाबाद
  14. शेखपुरा
  15. खगड़िया
  16. सीतामढ़ी किशनगंज भागलपुर मधेपुरा औरंगाबाद किशनगंज अररिया

सड़क के नए रुको देखने के लिए सभी बिहार वासियों को बेसब्री से इंतजार है ऐसे में अब देखने वाली बात यह है कि कब तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा।

ये भी पढ़े :- Shravani Mela 2023: गायक कैलाश खेर सुल्तानगंज में बांधेंगे समा, क्या सीएम नितीश भी होंगे शामिल? जाने डिटेल्स