Bihar Food Special: बिहार की वो फेमस दुकान, जहां की मुगलई पराठे खाने के लिए लोगों की लगती है भीड़……

क्या आप भी फास्ट फूड और टेस्टी खाने के शौकीन है और आपका भी मन शाम होते ही पराठा, चिकन रोल, चाऊमीन खाने का करता है तो, आज की ये पोस्ट आपके काम की है क्योंकि आज हम आपको बिहार की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है जहां की मुगलई पराठे पिछले 28 साल लोगो को अपना दीवाना बनाए हुए है। तो चलिए आज आपको बताते हैं-
अच्छा और चटपटा खाना किसे पसंद नहीं होता और आजकल के जमाने में लोग बर्गर, पिज़्ज़ा, चाऊमीन जैसी चीज ज्यादा खाना पसंद करते हैं और अगर आप भी इन चीजों को खाने के शौकीन है तो आपको बता दे कि बिहार के पूर्णिया में एक ऐसी दुकान स्थित है जहां पिछले 28 सालों से लोगों को मुगलई पराठा खिलाया जाता है और इसका स्वाद इतना लाजवाब है कि लोग इसे खाने के लिए घंटे लंबी लाइनों में खड़े रहते हैं।
आपको बता दे की इस दुकान के मालिक भजन दा बताते हैं कि वह पूर्णिया के चित्रवनी रोड में लगभग 28 वर्षों से दुकान चला रहे हैं और उनके दुकान की एगरोल, पराठा मोमोज, चाऊमीन, चिकन रोल जैसी अलग-अलग चीज लोगों को काफी पसंद आती है। इसके साथ ही यहां की सबसे फेमस चीज मुगलई पराठा है जिसका स्वाद लोगों को यहां खींच कर ले आता है।
Bihar Food: मात्र 2 रुपए में खाए बिहार की यह लाजवाब बैंगनी डिश, गजब का है स्वाद
भजन दा बताते हैं कि इसके लिए ग्राहकों को घंटे-घंटे भर इंतजार करना होता है, लेकिन ग्राहक इस पराठे को खाने के लिए यह इंतजार भी कर लेते हैं। उनकी दुकान शाम 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुलती है, और लोगों की भीड़ सबसे ज्यादा यहां की मुगलई पराठा खाना पसंद करती है।
यहां आने वाले ग्राहकों ने बताया कि यहां की मुगलई पराठा का स्वाद कुछ अलग ही होता है। वैसे तो एक पराठा 180 रूपये मिलता है लेकिन पराठे का स्वाद इतना लाजवाब होता है कि पूरे पैसे वसूल हो जाते है।
और इस दुकान के खुलने का इंतजार लोगो को शाम 3:00 बजे से ही करने लगते हैं, लोगों ने बताया कि इस पराठे को खाकर वे लोग काफी सुकून और खुशी का अनुभव करते हैं।