Textile Hub Of Bihar: बिहार का ये शहर बना टेक्सटाइल हब, पंजाब और गुजरात की कंपनियां ढूंढ रही जमीन

Textile Hub Of Bihar

बिहार से झारखण्ड के अलग होने के बाद कहा जाता था की बिहार में अब सिर्फ बालू ही बच गया है। लेकिन अब ऐसा नहीं है। बिहार में बड़े पैमाने पर उद्योगों का विकास हो रहा है।

राज्य सरकार के साथ साथ कई उद्योगपति भी इस दिशा में अपना योगदान बखूबी निभा रहे है। देश के अन्य राज्यों से उद्योगपति बिहार में अपना उद्योग धंधा स्थापित करने के लिए आ रहे है।

बिहार का ये शहर बना टेक्सटाइल हब

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का बेला औद्योगिक क्षेत्र तेजी से आगे टेक्सटाइल हब का रूप ले रहा है। जहाँ एक तरफ दूसरे राज्यों की बड़ी कंपनियां लगातार यूनिट लगाने के लिये इस औद्योगिक क्षेत्र का दौरा कर रही हैं।

Bela industrial area of Muzaffarpur district is fast turning into a textile hub
मुजफ्फरपुर जिले का बेला औद्योगिक क्षेत्र तेजी से टेक्सटाइल हब का ले रहा रूप

वहीं दूसरी तरफ पहले से संचालित टेक्सटाइल कंपनी जगह विस्तार के लिये प्रस्ताव आगे बढ़ा रही हैं। मुजफ्फरपुर औद्योगिक क्षेत्र सूबे में मॉडल के रूप में उभरकर सामने आया है।

इसी कारण से पटना में भी बाहर से आने वाले निवेशकों को मुजफ्फरपुर में बैग और टेक्सटाइल क्लस्टर का भ्रमण करवाया जाता है।

जल्द ही सफल परिणाम सामने आने की उम्मीद

बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (BIADA) के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक लुधियाना की एक ब्रांडेड टेक्सटाइल कंपनी यहां उद्योग स्थापित करने के लिये पटना से लेकर मुजफ्फरपुर के पदाधिकारियों से संपर्क कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी की एक टीम बीते दिनों बियाडा औद्योगिक क्षेत्र का जायजा भी ले चुकी है। यह कंपनी महिला और पुरुष दोनों वर्गों के लिए कपड़े को तैयार करती है।

इस मामले में कंपनी के अधिकारियों ने जल्द ही सफल परिणाम सामने आने की उम्मीद जतायी है।

तेजी से बढ़ी रोजगार की संभावनाएं

इसी प्रकार बीते सप्ताह गुजरात की एक टेक्सटाइल कंपनी के साथ बियाडा की सारी कागजी प्रक्रिया पूरी की गई है। इस कंपनी द्वारा यहाँ बड़ा प्रोजेक्ट लगाने की तैयारी की जा रही है।  यूनिट लगाने के लिये बियाडा की ओर से कंपनी को 25 एकड़ भूमि आवंटित की जा रही है।

जिससे रोजगार की संभावनाएं भी तेजी से बढ़ी हैं। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि बिहार में निवेश का माहौल बना है। यहां कुशल मजदूर की उपलब्धता काफी है और बाजार भी ठीक ठाक है।

पहले से टेक्सटाइल से जुड़ी दस यूनिट संचालित

बता दे की बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में पहले से टेक्सटाइल से जुड़ी दस यूनिट संचालित है। जिसमें एक महिला परिधान बनाने वाली कंपनी के उत्पादन का ग्राफ काफी बेहतर ढंग से आगे बढ़ता दिख रहा है।

उद्योग विभाग की ओर से कम दिनों में सौ फीसदी क्षमता का उपयोग करते हुए अच्छे काम पर कंपनी की प्रशंसा की गई है। गारमेंट से जुड़ी दो कंपनियों ने आधा दर्जन शेड उपलब्ध कराने के लिये उद्योग विभाग को प्रस्ताव आगे बढ़ाया है। जिस पर फिलहाल कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

और पढ़ें: बिहार के इन जिलों में होगी Adani Group की इन्वेस्टमेंट, 8700 करोड़ का प्लान… देखिए लिस्ट

और पढ़ें: Bihar Railway Update: 24 फरवरी तक बिहार से जाने वाली 16 पैसेंजर-एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, यहां देखें लिस्ट