तो आज कल में ही दिल्ली में होने वाली है तेजस्वी यादव की सगाई, जानिए कौन है दुल्हनियां

राजद नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी पक्की हो गई है, जी हाँ बताया जा रहा है कि आज या कल में ही उनकी सगाई भी हो सकती है।  बताया जा रहा है कि सगाई को लेकर लालू परिवार में तैयारियां जोरों पर हैं। इसके अलावा केवल खास रिश्तेदार सगाई में शिरकत करेंगे।

फिलहाल तेजस्‍वी यादव के पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर हैं, वहीं लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी दिल्‍ली पहुंच चुके हैं। हालांकि परिवार के किसी भी सदस्य ने तेजस्वी यादव की सगाई के संदर्भ में कोई पुष्टि नहीं की है। सबके मन में यह सवाल है कि तेजस्‍वी की शादी आखिर किससे होने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तेजस्‍वी यादव की शादी जिस लड़की से होने जा रही यही वह हरियाणा की रहने वाली है, इस परिवार से तेजस्‍वी यादव का पुराना संबंध है।

बताते चले कि तेजश्वी यादव वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा सीट से विधायक है, साल 2015 से लेकर 2017 तक बिहार के उपमुख्यमंत्री भी रह रह चुके हैं। इससे पहले उन्होंने क्रिकेट की पिच पर अपना हाथ आजमाया था। आईपीएल में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए खेला था। वे झारखंड क्रिकेट टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।

फिलहाल तेजस्‍वी यादव अपने पिता लालू यादव के राजनीतिक उत्‍तराधिकारी के तौर पर स्‍थापित हो चुके हैं। वे घर के छोटे बेटे हैं, लेकिन अपनी काबिलियत के दम पर उन्‍होंने राष्‍ट्रीय जनता दल के मुख्‍य चेहरे के तौर पर खुद को स्‍थापित कर लिया है।