पहले वनडे के लिए टीम इंडिया ने किया जमकर अभ्यास, अलग अंदाज में नजर आए विराट कोहली

दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध मिली हार को पीछे छोड़ते हुए भारतीय खिलाड़ी फिर से मैदान पर उतर चुके है, वेस्टइंडीज के साथ होने वाले श्रृंखला से पहले बीते दिनों शुक्रवार को टीम इंडिया ने जमकर अभ्यास किया। प्रैक्टिस सेशन के दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली का अलग ही अंदाज देखने को मिला।
विराट कोहली, ऋषभ पंत और अन्य खिलाड़ियों ने नेट पर बल्लेबाजी की, जबकि वनडे टीम में वापसी कर रहे कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी ने गेंदबाजी की। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और हरफनमौला शार्दुल ठाकुर ने भी नेट में गेंदबाजी की। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल तीन दिन के लिए क्वारंटीन हैं और लोकेश राहुल के उपलब्ध नहीं होने पर शुरुआती मैच के लिए एक विकल्प होंगे।
#TeamIndia begin preps in Ahmedabad ahead of the ODI series against West Indies.#INDvWI pic.twitter.com/aYTd1QuexB
— BCCI (@BCCI) February 4, 2022
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के मैच
- 6 फरवरी: पहला वनडे (अहमदाबाद)
- 9 फरवरी: दूसरा वनडे (अहमदाबाद)
- 11 फरवरी: तीसरा वनडे (अहमदाबाद)
- 16 फरवरी: पहला टी-20 (कोलकाता)
- 18 फरवरी: दूसरा टी-20 (कोलकाता)
- 20 फरवरी: तीसरा टी-20 (कोलकाता)
टीम इस प्रकार हैं
भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान.
भारतीय टी20 टीम: रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, इशान किशन, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल।
वेस्टइंडीज की वनडे टीम: डैरेन ब्रावो, शामराह ब्रुक्स, ब्रैंडन किंग, कीरन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, एनक्रुमाह बोनर, जेसन होल्डर, शाइ होप, निकोलस पूरन, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, कीमर रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडीन स्मिथ, हेडन वॉल्श।
वेस्टइंडीज की टी20 टीम: डैरेन ब्रावो, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, कीरन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, रेस्टन चेज, जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, शाइ होप, शेल्डन कोटरेल, डॉमनिक ड्रेक्स, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, ओडीन स्मिथ, हेडन वॉल्श।