U19WC: अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला सेमीफाइनल, पाकिस्तान से भिड़ सकती है टीम इंडिया

वेस्टइंडीज में चल रहे युवाओं का महासंग्राम, अंडर-19 विश्व कप में फिलहाल नॉक आउट स्टेज का दौर चल रहा है, बीते दिनों श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का मुकाबला इंग्लैंड के साथ एक फरवरी को होगा वहीं दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से हो सकता है। हालांकि, इन दोनों टीमों ने अब तक अपना क्वार्टर फाइनल मैच नहीं खेला है।
https://twitter.com/i/status/1486947356302053376
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए सुलीमान साफी की अफगान टीम महज 134 रन ही बना पाई, मगर इसके बावजूद गेंदबाजों ने इस स्कोर को श्रीलंका के लिए पहाड़ सा बना दिया। टीम के तरफ से अब्दुल हादी ने सर्वाधिक 37 रन बनाए, अल्लाह नूर ने 25 रन, नांगेयलिया खरोटे ने 13 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 9 रन से ज्यादा नहीं बना पाया।
श्रीलंका की टीम एक आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो थी लेकिन अफ़ग़ान के गेंदबाजों ने इस आसान दिख रहे लक्ष्य को भी पहाड़ सा बना दिया।गेंदबाजों ने एक समय 43 रन पर ही श्रीलंका के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था। कप्तान दुनिथ ने 34 रन और रवीन डी सिल्वा ने 21 रन बनाकर पारी को संभालना चाहा, मगर 112 रन के स्कोर पर कप्तान का विकेट गिर गया।
कुछ देर बाद रवीन भी आउट हो गए. मैथ्यू के रूप में श्रीलंका को 130 रन पर 10वां और आखिरी झटका लगा। विनुजा रनपुल 11 पर नाबाद रहे, जबकि सलामी बल्लेबाज चामिंदु ने 16 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी दोहरे अंक को पार नहीं कर पाया।
बता दे कि आज 28 जनवरी को पाकिस्तान की टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में भिड़ेगी और अलगे दिन शनिवार को भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। अगर भारतीय टीम बांग्लादेश को हराती है और पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया से जीत जाता है तो ये दोनों टीमें सेमीफाइनल में भिड़ सकती हैं।