BPSC Teacher Recruitment: बिहार शिक्षक भर्ती के आवेदन का सबसे ताजा आकड़ा, इतने लाख अभ्यर्थियों ने भरा फॉर्म; देखें पूरी लिस्ट

BPSC Teacher Recruitment: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) बड़े स्तर पर अलग महीने आयोजित होने वाले शिक्षक भर्ती (Bihar Teacher Recruitment 2023) के लिए तैयारी कर रही है, दूसरी तरफ अभ्यर्थी अपने आवेदन कर रहे है।
हर रोज आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के आकड़े तेजी से बढ़ रहे है, बिहार में 1.7 लाख शिक्षक भर्ती को लेकर अभी तक कई लाख रजिस्ट्रेशन और आवेदन आ चुके है, तो आइए एक नजर डालते है आवेदन के ताजा आकड़ों पर –
आवेदन के आकड़ें
शिक्षक भर्ती के आवेदन के ताजा आकड़ें की बात करें तो बुधवार को शाम छह बजे तक कुल 6.55 लाख शिक्षक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था जिसमे से 5.24 लाख ने रजिस्ट्रेशन के बाद फार्म भरकर और पैसे का भुगतान करके अंतिम रुप से फॉर्म सब्मिट कर दिया था।
बचे 1.31 लाख अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद फार्म भरने और पैसे का भुगतान करने की प्रक्रिया में लगे थे। इस लिस्ट में नियोजित शिक्षक भी शामिल है जहाँ अब तक 25 हजार नियोजित शिक्षकों ने फार्म भरा है।
इस पद के लिए सबसे कम आवेदन
सबसे कम आवेदन उच्च माध्यमिक में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए हुई है, इसमें 57 हजार शिक्षकों की वैकेंसी है। हालाँकि इसके लिए अभी तक केवल 23 हजार अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया है। समझा जा रहा है कि उच्च माध्यमिक में इस बार सीट से कम आवेदकों की संख्या होगी।
बार बार क्रैश हो रहा है सर्वर
अत्यधिक दबाव होने के वजह से BPSC के आवेदन का सर्वर लगातार क्रैश हो जा रहा है, अभ्यर्थी सर्वर के सही होने का इंतजार कर रहे है। इसी को देखते हुए विभाग ने आवेदन के तिथि को आगे भी बढ़ाया है।
जानिए कितना है पद
- प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1 से 5): 79,943 पद
- टीजीटी शिक्षक (कक्षा 9 से 10): 32,916 पद
- पीजीटी शिक्षक (कक्षा 11 से 12): 57,602 पद