Bihar Railway News: टाटा से बक्सर सीधी ट्रेन का ऐलान, 50 साल की मांग अब होगी पूरी

Tata To Buxar Direct Train

Bihar Railway News: भारतीय रेलवे के द्वारा इन दोनों बिहार में रेल के माध्यम से लोगों को जोड़ने का कार्य तेजी से चल रहा है| पिछले कुछ महीनो से अनेक ट्रेन का ऐलान किया गया है जिससे बिहार के रेल यात्रियों को सुविधा मिल सके इसी कड़ी में हम आज बात करने जा रहे हैं एक नई ट्रेन के बारे में…..

रेलवे के ताजा रिपोर्ट के अनुसार झारखंड के टाटा रेलवे स्टेशन से बिहार के बक्सर के बीच सीधी ट्रेन सेवा बहुत जल्द शुरू हो सकती है| इस ट्रेन को चलाने के लिए पूर्व रेलवे ने बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है| इस खबर के बाद इस रूट के सभी रेल यात्रियों में एक उम्मीद की किरण जग गई है|

लंबे इंतजार के बाद मिल सकती है खुशखबरी

जानकारी के लिए आपको बता दे कि लगभग पिछले 50 सालों से इस रूट पर सीधी ट्रेन चलाने की मांग रेल यात्रियों के द्वारा की जा रही थी| इस रूट पर सीधी ट्रेन ना होने के कारण रैली आती हो को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था |बोर्ड के द्वारा इस ट्रेन को स्वीकृति मिल जाती है तो बिहार झारखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के रेलयात्रियों को भी सहूलियत मिलेगी|

रिपोर्ट के अनुसार बात करें तो बोर्ड के द्वारा यदि इस ट्रेन को स्वीकृति दे दी जाती है तो झारखंड के प्रमुख शहर से बिहार के आर और बक्सर के साथ-साथ योगी आदित्यनाथ का उत्तर प्रदेश के बलिया और गाज़ीपुर के लोगों को भी इस ट्रेन से काफी सुविधा मिलेगी| धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह और जमशेदपुर के सांसद विधुत वरण महतो के द्वारा सीधी ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रखा गया है|

Tata To Buxar Direct Train

ट्रेन की जानकारी

इसी कड़ी में बात कर तो आर के सांसद आरके सिंह ने इन शहरों के बीच आरा जंक्शन से ट्रेन शुरू करने की मांग भारतीय रेलवे से रखी थी| दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस खबर को संज्ञान में लेते हुए बहुत बड़ा कदम उठा सकती है|

इन रूटों पर नई ट्रेन शुरू करने की योजना भारतीय रेलवे कर रहा है| जानकारी के लिए आपको बता दे कि इसके लिए रैकभी उपलब्ध करा दिया गया है|

रेलवे के रिपोर्ट के अनुसार बात करें तो इस रूट पर टाटा गोंडा एक्सप्रेस की रेट इस्तेमाल करने की तैयारी चल रही है| आपको पता होना चाहिए कि सप्ताह में यह ट्रेन केवल एक फेर लगती है और 5 दिन टाटानगर जंक्शन पर खड़ी रहती है| रेलवे के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार इस ट्रेन में स्लीपर कोच की संख्या 12 है वहीं जनरल कोच तीन थर्ड एसी के 3 सेकंड AC और एसएलआर के दो-दो यानि कुल 22 कोच उपलब्ध है|

और पढ़े:Vande Bharat AC Sleeper: देश का पहला वन्दे भारत स्लीपर AC ट्रेन, इस रूट पर चलाने की तैयारी; जाने डिटेल्स