Ro-Pax Vessels: बिहार में अब गंगा घाटों पर कीजिए जलयान से सैर, पार्टी के लिए भी कर सकते है बुकिंग, जानिए सुविधाएं

take a ride on Ro-Pax Vessels for the Ganga Ghats in Bihar

Ro-Pax Vessels: अगर आप भी पानी वाले जहाज में बैठकर सैर करने के लिए वाराणसी या किसी तटीय शहर में जाते हैं तो अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। अब आप बिहार में भी इसका आनंद उठा सकते है।

‘रो पैक्स वेसल’ बिहार की राजधानी पटना पहुंच चुका है। बिहारवासी जल्द ही इस पर बैठकर गंगा के मनोरम दृश्यों का आनंद उठा सकते हैं। आईये जानते है की आप ‘रो पैक्स वेसल’ के तहत क्या क्या आनंद उठा सकते है?

क्रूज पर एक साथ सवार हो सकते हैं 300 पर्यटक

पर्यटकों को गंगा घाटों को दर्शन कराने के लिए करीब 80 फीट लंबाई वाला रो पैक्स वैसल क्रूज पटना के गंगा घाट पर लग गया है। कुछ ही दिनों के अंदर यह बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम को सौंप दिया जाएगा।

मालूम हो की पर्यटन विभाग और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के बीच इसके लिए पिछले दिनों एमओयू साइन हुआ था और अब यह क्रूज कोलकाता से पटना पहुंच चुका है।

About 80 feet long Ro Pax Vessel Cruise reached Ganga Ghat in Patna
पटना के गंगा घाट पहुँचा करीब 80 फीट लंबाई वाला रो पैक्स वैसल क्रूज

फिलहाल इसके लिए कागजी प्रक्रिया जारी है। गंगा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग की पहल से दो क्रूज कोलकाता से मंगाए गए हैं। एक पटना के घाटों की सैर करवाएगा तो दूसरा क्रूज भागलपुर में गंगा दर्शन कराएगा। आपको बता दें कि इस क्रूज पर एक साथ लगभग 300 पर्यटक सवार हो सकते हैं।

पटना के इन घाटों की करे सैर

पर्यटन विभाग और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के बीच एमओयू के अनुसार इन जलयान को पटना और भागलपुर में चलाया जाएगा। जिसमें 300 लोगों के बैठने की क्षमता है। यह क्रूज पटना में दीघा घाट से लेकर कंगन घाट के बीच चलेगा।

पर्यटकों को इस दौरान अलग-अलग घाटों पर स्थित पर्यटन स्थलों, मंदिरों को देखने और जानने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही रिवर क्रूज पर गाइड भी मौजूद रहेंगे, जो पर्यटकों को सभी ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी देंगे। इस क्रूज पर पर्यटक हर शनिवार और रविवार को गंगा आरती का भी आनंद बैठकर ले सकते हैं।

भागलपुर में चलेगा दूसरा कूज

वहीं, दूसरा कूज (पैक्स वेसेल) भागलपुर के कहलगांव सुल्तानगंज, बटेश्वर स्थान होते हुए विक्रमशिला (डॉल्फिन सेंचुरी) के बीच संचालित होगा। यह क्रूज लगभग 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पटना और भागलपुर के गंगा घाटों की सैर कराएगा।

ज्यादातर स्पेस खुला

फिलहाल पटना में एमवी गंगा विहार फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का संचालन हो रहा है। लेकिन आपको बता दे की यह रो पैक्स वेसल इससे अलग होगा। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंदकिशोर ने बताया कि एमवी गंगा विहार से रो पैक्स वेसल बड़ा होगा और खुला-खुला होगा।

एमवी गंगा विहार एयर कंडीशनर क्रूज है, जबकि रो पैक्स वेसल एक खुला क्रूज होगा, जिसमें ज्यादातर हिस्सा ओपन है।

और पढ़े: यात्रीगण कृपया ध्यान दे! खगड़िया जक्शन पर रुकने वाली 7 ट्रेने होंगी रद्द, देखे पूरी लिस्ट

पार्टी के लिए कर सकते है बुकिंग

क्रूज की बुकिंग बर्थ डे पार्टी, मांगलिक कार्यक्रम, छोटी पार्टी, बैठक आदि के लिए भी की जाएगी। आप बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के माध्यम से क्रूज की बुकिंग कर सकेंगे।

निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद क्रूज की बुकिंग के लिए शुल्क तय किया जाएगा। ऐसी संभावना जताई जा रही है सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सितंबर तक इसकी बुकिंग शुरू हो सकती है।

और पढ़े: Vande Bharat Express: बिहार और बंगाल के बीच दूसरी वंदे भारत ट्रेन का फिर से होगा ट्रायल, किराये को लेकर रेलवे ने दिया अपडेट