सूर्यकुमार यादव ने ICC T20I Rankings में लगाई 44 स्थानों की लंबी छलांग, पहली बार टॉप-5 में पहुंचे

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखरी मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने बेहद ही शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। सूर्यकुमार यादव ने 117 रनों की शतकीय पारी खेली थी। जिसका उन्हें आईसीसी की रैंकिंग में बेहद ही फायदा हुआ है। ICC T20I Rankings में सूर्यकुमार यादव ने लंबी छलांग लगाते हुए पहली बार बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में अपनी जगह बनाई है।

इस शानदार पारी के चलते उन्हें 44 स्थानों का फायदा मिला है। जिसके चलते वह 732 रेटिंग अंकों के साथ करियर की अपनी बेस्ट रैंकिंग पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। सूर्यकुमार यादव ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में चार अर्धशतक और अब इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में उन्होंने 55 गेंदों पर 117 रनों की शानदार पारी खेली थी।

सूर्यकुमार यादव के साथ ही प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे भुवनेश्वर कुमार ने भी बॉलिंग लिस्ट में टॉप-10 में अपनी जगह बना ली है। इसके साथ ही हर्षल पटेल को भी दस स्थानों का फायदा मिला है और अब वह 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं।