सुपरस्टार विजय पहुंचे बिहार, ग्रेजुएट चायवाली के स्टाल पर ली चाय की चुस्की, सोशल मीडिया पर Photo वायरल

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे आजकल अपने आने वाली फिल्म ‘लाइगर’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं।
इसी क्रम में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने विजय पटना पहुंचे जहां उन्होंने अपनी चाय के लिए मशहूर ‘ग्रेजुएट चायवाली’ के चाय की चुसकियां भी ली।

लाइगर फिल्म से जहां विजय बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं, वहीं अनन्या पांडे साउथ में अपने करियर की शुरुआत करने वाली हैं।
विजय की हिन्दी में पहली फिल्म ‘लाइगार’
विजय की हिन्दी में शूट की गई यह पहली फिल्म होने के कारण उनके फैंस के लिए यह काफी अहम फिल्म मानी जा रही है। 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली पैन इंडिया फिल्म ‘लाइगर’ का लोग बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ऐसे में ये दोनों कलाकार अपनी फिल्म का जगह-जगह जाकर जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं। इसी क्रम में विजय को पटना की गलियों में चाय की चुस्की लेते हुए देखा गया।
ग्रेजुएट चायवाली के स्टॉल पर ली चाय की चुस्की
दरअसल सुपरस्टार विजय देवरकोंडा अपनी आगामी पैन इंडिया फिल्म ‘लाइगर’ के प्रमोशन के लिए आज पटना पहुंचें। इसी दौरान विजय देवरकोंडा पटना में मशहूर ‘ग्रेजुएट चायवाली’ के स्टॉल पर पहुंचें।

जहां विजय ने चाय का मजा लेने के साथ-साथ स्टॉल के स्टाफ के साथ खूब मस्ती की और साथ ही वहां मौजूद लोगों के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए।
View this post on Instagram
विजय को पटना की गलियों में ऐसे घूमते देख फैंस दीवाने हो गए थे। इससे यह भी साबित होता है की विजय अपनी आने वाली इस फिल्म के लिए सिरियस हैं।
