Summer Special Trains List: गर्मियों की छुट्टी का बनाए प्लान, रेलवे ने किया समर स्‍पेशल ट्रेनों का ऐलान, देखे लिस्ट

Summer Special Trains List 2024

Summer Special Trains List 2024: गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेन टिकट को लेकर मारामारी बढ़ जाती है। जिसको ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कई समर स्‍पेशल ट्रेनों का ऐलान कर दिया है। इसके लिए ट्रेनों की पूरी एक लिस्‍ट भी जारी की गई है।

ऐसे में अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों के लिए प्‍लान बना रहे हैं तो उसे तैयार रखिए। क्यूंकि रेलवे ने समर स्‍पेशल ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आइए, यहां इन समर स्‍पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्‍ट देखते हैं।

अयोध्या-दिल्ली समेत छह ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच

दरअसल भारतीय रेलवे द्वारा कुल 10 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 25 अप्रैल से 02 जुलाई 2024 तक अलग-अलग तारीखों पर किया जा रहा है। इसके साथ ही आधा दर्जन ट्रेनों में अतिरिक्त एसी कोच भी लगाए जाएंगे।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के अनुसार इन ट्रेनों में एक-एक एक्स्ट्रा स्लीपर कोच लगाए जाएंगे:

  1. 14207 प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस में 13 से 19 अप्रैल 2024 तक
  2. 14208 दिल्ली प्रतापगढ़-पद्मावत एक्सप्रेस में 16 से 22 अप्रैल 2024 तक
  3. 14205 अयोध्या-दिल्ली एक्सप्रेस में 15 से 21 अप्रैल 2024 तक
  4. 14206 दिल्ली अयोध्या एक्सप्रेस में 14 से 20 अप्रैल 2024 तक
  5. 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस में 13 से 17 अप्रैल 2024 तक
  6. 12203 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस में 14 से 18 अप्रैल 2024 तक

Summer Special Trains List 2024

भारतीय रेलवे द्वारा गर्मियों के लिये चलाई जाने वाले समर स्पेशल ट्रेनों (Summer Special Trains) की पूरी लिस्ट:

गाड़ी संख्या ट्रेन का नाम कब से कब तक दिन
04518 चंडीगढ़-गोरखपुर 25 अप्रैल से 27 जून 2024 तक हर गुरूवार
04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ 26 अप्रैल से 28 जून 2024 तक हर शुक्रवार
04068 दिल्ली-दरभंगा 26 अप्रैल से 28 जून 2024 तक हर मंगल-शुक्र
04067 दरभंगा-दिल्ली 27 अप्रैल से 27 जून 2024 तक हर बुध-शनि
04028 आनंद विहार-सहरसा 29 अप्रैल से 06 जून 2024 तक हर सोमवार
04027 सहरसा-आनंद विहार 01 मई से 26 जून 2024 तक हर बुधवार
04060 आनंद विहार-जयनगर 26 अप्रैल से 28 जून 2024 तक हर मंगल-शुक्र
04059 जयनगर-आनंद विहार 27 अप्रैल से 29 जून 2024 तक हर बुध शनि
04058 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर 29 अप्रैल से 27 जून 2024 तक हर सोम-गुरू
04057 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार 30 अप्रैल से 28 जून 2024 तक हर मंगल-शुक्र
04312 देहरादून-हावड़ा 25अप्रैल से 27 जून 2024 तक हर गुरूवार
04312 हावड़ा-देहरादून 26अप्रैल से 28 जून 2024 तक हर शुक्रवार
04682 जम्मूतवी-कोलकाता 23 अप्रैल से 25 जून 2024 तक हर मंगलवार
04681 कोलकाता-जम्मूतवी 26 अप्रैल से 28 जून 2024 तक हर गुरूवार
04080 दिल्ली-वाराणसी 27 अप्रैल से 29 जून 2024 तक हर सोम,गुरू,शनि
04079 वाराणसी-दिल्ली 28 अप्रैल से 30 जून 2024 तक हर मंगल, शुक्र, रवि
04624 कटरा-वाराणसी 21 अप्रैल से 30 जून 2024 तक हर रविवार
04623 वाराणसी-कटरा 23 अप्रैल से 02 जुलाई 2024 तक हर मंगलवार
04530 भटिंडा-वाराणसी 26 अप्रैल से 28 जून 2024 तक हर सोम, शुक्र
04529 वाराणसी भटिंडा 27 अप्रैल से 29 जून 2024 तक हर मंगल, शनि

और पढ़ें: Amrit Bharat Express: राजधानी से भी कम किराए में वंदे भारत जैसी सुविधा, चलेंगी 50 अमृत भारत ट्रेनें

और पढ़ें: Summer Holiday Trains: गर्मियों में बिहार और यूपी में चलेगी 10 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने जारी की लिस्ट