बिहार-दिल्ली के बीच 3 समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा, आज ही करा ले टिकट; जाने रूट, स्टॉपेज और टाइमिंग

समर वेकेशन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई समर स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही हैं, इसी क्रम में बिहार के पटना और गया से दिल्ली के आनंद विहार के लिए 3 समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है।
तो आइए एक एक करके पटना-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन और गया-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन के स्टॉप्टेज, रूट और टाइमिंग पर नजर डालते है।
ये भी पढ़ें: राजधानी पटना में लीजिए रांची और कैमूर जैसे वाटरफॉल का आनंद, मन मोह लेंगी तस्वीरें
1. गाड़ी संख्या: 03255/03256 स्टॉप्टेज, रूट और टाइमिंग
पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल
- पटना से गुरुवार और रविवार को यह ट्रेन खुलेगी जो 28 मई से लेकर 15 जून के बीच छह ट्रिप चलेगी। यही ट्रेन वापसी में आनंद बिहार टर्मिनस से शुक्रवार और सोमवार को 29 मई से लेकर 16 जून के बीच छह ट्रिप चलेगी।
- इस ट्रेन में 8 स्लीपर क्लास कोच, 3 AC के 4 कोच, 2AC के 1 कोच, 1 पैंट्री कार और 5 कोच 3AC इकॉनमी के होंगे।
- यह ट्रेन रात्रि 10 बजकर 20 मिनट पर पटना जंक्शन से खुलेगी जो अगले सुबह 2 बजकर 10 मिनट पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंचेगी। यह ट्रेन अपने गंतव्य स्थान आनंद विहार टर्मिनस पर अगले दिन शाम के 3 बजे पहुंचेगी।
- पटना से खुलने के बाद यह दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज और कानपुर में रुकेगी। यह ट्रेन पटना से दिल्ली के सफर को कुल 16 घंटे 40 मिनट में तय करेगी।
ये भी पढ़ें: Mausam Bihar Mobile App: ऐसा मोबाइल एप बनाने वाला बिहार पहला राज्य, मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी
2. गाड़ी संख्या: 02391/02392 स्टॉप्टेज, रूट और टाइमिंग
पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल
- दूसरी ट्रेन पटना से शनिवार को खुलेगी जो 27 मई से लेकर 10 जून के बीच तीन ट्रिप चलेगी। यही ट्रेन वापसी में आनंद बिहार टर्मिनस से रविवार को 28 मई से लेकर 11 जून के बीच तीन ट्रिप चलेगी।
- इस ट्रेन में 2 सामान्य कोच, 14 स्लीपर क्लास कोच, 3 AC के 4 कोच और 2AC के 2 कोच होंगे।
- यह ट्रेन रात्रि 10 बजकर 20 मिनट पर पटना जंक्शन से खुलेगी जो अगले सुबह 2 बजकर 10 मिनट पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंचेगी। यह ट्रेन अपने गंतव्य स्थान आनंद विहार टर्मिनस पर अगले दिन शाम के 3 बजे पहुंचेगी।
- पटना से खुलने के बाद यह दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज और कानपुर में रुकेगी। यह ट्रेन पटना से दिल्ली के सफर को कुल 16 घंटे 40 मिनट में तय करेगी।
ये भी पढ़ें: PM Kissan Yojana: बिहार के किसान जल्द करवा ले ये काम, वरना अटक जाएगी आपकी 14वीं किस्त
3. गाड़ी संख्या: 03635/03636 स्टॉप्टेज, रूट और टाइमिंग
गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट समर स्पेशल
- यह ट्रेन गया से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेगी जो 29 मई से लेकर 14 जून के बीच आठ ट्रिप चलेगी। यही ट्रेन वापसी में आनंद बिहार टर्मिनस से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 30 मई से लेकर 15 जून के बीच आठ ट्रिप चलेगी।
- इस ट्रेन में 2 सामान्य कोच, 12 स्लीपर क्लास कोच, 3 AC के 6 कोच और 2AC के 2 कोच होंगे।
- यह ट्रेन दोपहर बाद 2 बजकर 15 मिनट पर गया जंक्शन से खुलेगी जो शाम 5 बजकर 20 मिनट पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंचेगी। यह ट्रेन अपने गंतव्य स्थान आनंद विहार टर्मिनस पर अगले दिन सुबह के 5 बजे पहुंचेगी।
- गया से खुलने के बाद यह अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज और कानपुर में रुकेगी। यह ट्रेन गया से दिल्ली के सफर को कुल 14 घंटे 45 मिनट में तय करेगी।
ये भी पढ़ें: खेती की तकनीक सीखने विदेश जाएंगे बिहार के किसान! राज्य सरकार उठाएगी खर्चा, जानें क्या है पूरा प्लान