Home Tips : इस तरह डालो सुई में धागा, अँधेरे में भी डल जाएगा सुई में धागा

सुई धागा का प्रयोग घर में कई अलग-अलग तरह से होता है। सुई धागा का प्रयोग जब कपड़े फट जाते है, तो हम जरूर करते है या छोटे मोठे सिलाई के लिए भी हम सुई धागा का प्रयोग करते है।
वही जब भी हम सोइ में धागा डालने जाते है, तो हमें परिसानी जरूर होती है। सुई में धागा हम सही से डाल नहीं पाते है। कुछ ऐसे जुगाड़ है, जिसका अगर आप प्रयोग करेंगे तो इससे आपके सुई में धागा आराम से डाल पाएंगे।
चलिए जानते है निचे खबर में की कैसे आप सुई में धागा को डाले कुछ टिप्स को अपना कर आप इस टिप्स को घर में रखे कुछ सामग्री का प्रयोग कर के आराम से अपना सकते है।
टूथ पेस्ट का प्रयोग
अगर आपके घर में सुई और धागा है और आप जब भी कुछ सिलने जाते है, तो आप सुई में धागा नहीं डाल पाते है, तो आप घर में रखे टूथ पेस्ट का प्रयोग कर के आराम से सुई में धागा को डाल सकते है।
इसके लिए आप सबसे पहले टूथ पेस्ट को ले और इसके बाद आप इसमें धागा को डाले और आपका धागा रेडी है सुई में डालने के लिए। इसके बाद आप सुई में धागा को डाले आपका धागा सुई में आराम से डला जाएगा।
टूथ ब्रश का प्रयोग
अगर आपके घर में टूथ ब्रश है, तो आप आराम से सुई में धागा कुछ सेकंड में ही डाल सकते है। इसके लिए आप सबसे पहले टूथ ब्रश ले और दांत को धोने वाले हिस्से पर आप धागे को डाले और फिर आप इसके ऊपर सुई को डाले आप देखेंगे की आपके सुई में धागा खुद ही जा रहा है ऐसे में बिन परिसानी के अपने सुई में धागा आराम से चला जाएगा।
अगर आप इस टिप्स को अपना कर सुई में धागा को डालेंगे तो इससे आपके सुई में धागा आराम से चला जाएगा। इसी तरह के टिप्स के लिए आप हमें व्हाट्सअप पर ज्वाइन कर सकते है।
और पढ़े : बिहार में यहाँ जरूर मनाए नया साल, विदेशो में होने का होगा अहसास