Success Story: बिहार की बेटी ने SRCC एंट्रेंस परीक्षा में किया कमाल, 800 अंकों की परीक्षा में मिले 800 अंक, सिविल सेवा है सपना

suhani scored 800 out of 800 in srcc entrance exam

यदि दृढ़ इच्छाशक्ति और लगन से लगातार कड़ी मेहनत की जाए तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं होता, चाहे वो कोई कठिन से कठिन परीक्षा ही क्यों न हो। काबिलियत और मेहनत के इस फॉर्मूले को बिहार की इस बेटी ने सही साबित कर दिखाया है।

बिहार के किशनगंज जिले की रहने वाली सुहानी जैन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के एंट्रेस एग्जाम में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। किशनगंज की बेटी के इस कारनामे पर पूरे अंचल में खुशी की लहर है। आईये जानते है सुहानी की Success Story!

एंट्रेंस एग्जाम में 800 में से 800 अंक लाकर नया कीर्तिमान

गौरतलब है की सुहानी जैन ने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के एंट्रेंस एग्जाम (SRCC Entrance Exam) में 800 में से 800 अंक लाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सुहानी की इस सफलता के बाद तेलंगाना के डीजीपी अंजनी सिंह ने सुहानी को सम्मानित किया है।

Suhani Jain honored by Telangana DGP Anjani Singh
तेलंगाना के डीजीपी अंजनी सिंह ने सुहानी जैन को सम्मानित किया

आपको बता दे की सुहानी के पिता संजय कुमार जैन भी तेलंगाना कैडर में सीनियर आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) हैं और वर्तमान में एडिशनल डायरेक्टर जनरल लॉ एंड ऑर्डर तेलंगाना में पदस्थ हैं।

सिविल सेवा में जाने का है सपना

सुहानी ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने करियर के बारे में विस्तार से बताया। सुहानी ने कहा कि – “वह अपने पिता के पदचिन्हों पर चलना चाहती है। वह कॉमर्स की पढ़ाई के बाद चार्टर्ड अकाउंटेट बनाना चाहती है।  इसके बाद भारतीय सिविल सेवा (Civil Services) में जाने का सपना है।”

सुहानी को उम्मीद है कि अपनी कड़ी मेहनत के बल पर वह आगे भी ऐसी सफलताएं हासिल कर अपने और परिवार के सपने को साकार करेगी।

सफलता पर मिल रही है बधाइयां

सुहानी की इस उत्कृष्ट सफलता पर उसे लगातार बधाइयां मिल रही हैं। नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्र देव पासवान, दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, तेरापंथ समाज के अध्यक्ष बिमल दफ्तरी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ईमाम अली चिंटू, राजद जिला अध्यक्ष कमरूल होदा, जदयू के वरिष्ठ नेता बुलंद अख्तर हासमी मारवाड़ी मर्चेंट कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद बैद, वार्ड पार्षद देवेन यादव, मनीष जालान, राजकुमार छाबड़ा, संतोष पाटनी, सविता पांडया सुलोचना ठोलिया, सुनील काला, सुरेश जैन, विकास सेठी सहित दर्जनों बुद्धिजीवी एवं गणमान्य लोगों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।

और पढ़े: Bihar Gold Rate: पटना में कम हुआ सोने का भाव, दाम में बंपर गिरावट; आ गया खरीदारी करने का सही वक्त