बिहार: छठ से पहले सुधा दूध की कीमतों में इजाफा, 11 नवंबर से लागू होंगी नई दरें, देखे रेट चार्ट

बिहार में महापर्व से ठीक पहले बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड ने सुधा दूध (Sudha Milk New Price) की कीमतों में इजाफा कर दिया है, प्रति लीटर कीमत में 2 से 4 रुपए की बढ़ोतरी होने जा रही है। इसी प्रकार से पनीर के भी 200 ग्राम के पैकेट पर पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

बता दे कि बिहार में दूध की कुल खपत में सुधा दूध की हिस्सेदारी लगभग 60 फीसदी है। सुधा दूध का दाम बढ़ने के बाद दूसरे दूध के दाम भी बढेंगे। यह नई दर 11 नवंबर से लागु हो रही है ऐसे में अगले दो दिन बाद से लोगों को बढे हुए दाम पर दूध मिलेगा।

रेट कार्ड (Sudha Milk New Price)

सुधा दूध अभी की कीमत नई कीमत
टोंड मिल्क एक लीटर 41 रुपए 43 रुपए
टोंड मिल्क आधा लीटर 21 रुपए 23 रुपए
स्टैंडर्ड मिल्क एक लीटर 46 रुपए 49 रूपए
स्टैंडर्ड मिल्क आधा लीटर 23 रुपए 25 रुपए
फुलक्रीम मिल्क एक लीटर 52 रुपए 56 रुपए
फुलक्रीम मिल्क आधा लीटर 26 रुपए 28 रुपए
काउ मिल्क एक लीटर 43 रुपए 46 रुपए
काउ मिल्क आधा लीटर 22 रुपए 24 रुपए
डबल टोंड मिल्क एक लीटर 37 रुपए 40 रुपए
डबल टोंड मिल्क आधा लीटर 19 रुपए 21 रुपए
टी स्पेशल मिल्क एक लीटर 40 रुपए 43 रुपए
टी स्पेशल मिल्क आधा लीटर 20 रुपए 22 रुपए

मिली जानकारी के अनुसार किसानों की लंबे समय से मांग रही है कि उन्हें दूध की दी जाने वाली कीमत में बढ़ोतरी की जाये। इसी के मद्देनजर कीमत बढ़ाई जा रही है। वृद्धि के साथ ही किसानों को अधिक कीमत दी जाने लगे लगेगी।

बताते चले कि कॉम्फेड ने रिटेलर्स के कमीशन में भी 10 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है, इस वृद्धि के बाद रिटेलर का मार्जिन 1.65 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा। साथ ही दूध वितरकों के लिए कमीशन में पांच पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है।