बिहार की बेटी ने लगाया सरकारी नौकरी का पंच, 5 दिन में 5 ज्वाइनिंग लेटर, लेकिन अब भी बाकी है सपना

बेटियां बेटों से कम नहीं है और इस बात को साबित कर दिखाया है बिहार की इस होनहार बेटी ने. उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से न केवल अपना नाम रौशन किया बल्कि अपने परिवार के मान को भी बढ़ा दिया है.
हम बात कर रहे है बिहार के जमुई के एक गांव की रहने वाली लड़की की, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. उन्होंने सरकारी नौकरी का ऐसा पंच लगाया है की वो सुर्ख़ियों में बनी हुई है. लेकिन अभी भी उनका सपना पूरा नहीं हुआ है.
बिहार की बेटी को 5 Government Jobs में मिली सफलता

दरअसल बिहार की इस बेटी ने भिन्न भिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करके कुल 5 सरकारी नौकरियों पर अपनी दावेदारी कायम की है. जिस वजह से फिलहाल वह लोकल से लेकर राष्ट्रीय मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है.
एक तरफ जहाँ कई युवा एक अदद सरकारी नौकरी की तलाश में लगे रहते है वहां पर बिहार की इस बिटिया ने 5 Government Jobs में सफलता हासिल करके सबको चौंका दिया है.
कौन है 5 सरकारी नौकरी हासिल करने वाली लड़की?

एक दो नहीं बल्कि 5 सरकारी नौकरी हासिल करने वाली लड़की का नाम टीनू सिंह है. वह बिहार के जमुई जिले की रहने वाली है. उनके पिता का नाम मुन्ना सिंह और माता का नाम पिंकी सिंह है. जमुई की इस ‘अफसर बेटी’ ने अंग्रेजी से मास्टर्स की डिग्री पूरी की है.
इसके साथ साथ उन्होंने बीएड की भी डिग्री ले रखी है. लेकिन टीनू का सपना अभी पूरा नहीं हुआ है, उनका प्लान तो कुछ और ही है। आपके मन में भी ये सवाल होगी की आखिर पांच सरकारी नौकरी का ऑफर मिलने के बाद भी अब वो कौन सा मुकाम हासिल करना चाहती हैं?
टीनू बताती है की उनके माता-पिता का सपना था कि वो अधिकारी बनें। जिसके चलते उन्होंने पढ़ाई पर खास ध्यान दिया. हालाँकि अब उन्हें कामयाबी मिल गई है.
जमुई जिला मुख्यालय की बेटी टीनू सिंह ने पांच दिन में पांच प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल कर सुर्खियां बटोर लीं. उन्होंने 5 सरकारी नौकरी में सेलेक्ट होकर ‘अफसर बिटिया’ बन गई हैं.
इन परीक्षाओं में मिली टीनू को सफलता

अपनी सफलता पर टीनू ने कहा कि – “मेरे लिए साल 2023 का दिसंबर महीना कई खुशियां लेकर आया. मेरा सबसे पहला चयन 22 दिसंबर को कंप्यूटर ऑपरेटर के पद के लिए हुआ.
फिर 23 दिसंबर को बीएसएससी (CGL) प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल कर सहायक प्रशाखा पदाधिकारी बनीं। 25 दिसंबर को बीपीएससी की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के 6 से 8 संवर्ग में भी कामयाबी हासिल की.”
टीनू की सफलता का क्रम यहीं नहीं थमा। 26 दिसंबर को बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा उनका चयन माध्यमिक विद्यालय 9 से 10 संवर्ग में भी हो गया. इसके बाद उच्च माध्यमिक 11 से 12वीं के लिए भी उनका सेलेक्शन हुआ है.
इस तरह से 22 से 26 दिसंबर के बीच उन्होंने बैक टू बैक 5 परीक्षा पास कर अधिकारी भी बन गईं. टीनू की ये बैक टू बैक कामयाबी बिहार की दूसरी बेटियों के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है.
टीनू का सपना UPSC क्रैक करना

हालांकि, अभी टीनू सिंह का सपना पूरा होना बाकी है. उनका सपना यूपीएससी क्लियर करने का है. जिसके लिए वो अपनी पढ़ाई में जुटी हुई हैं. 27 साल की टीनू का कहना है कि – ” अभी तक जो भी सफलता मिली है वो सभी सेल्फ स्टडी के ही बदौलत मिली है.”
आगे टीनू सिंह यूपीएससी की प्रिपरेशन में लगी हुई हैं. उन्होंने अंग्रेजी विषय में मास्टर्स और बीएड कर रखा है. बता दे की बिहार पुलिस के दारोगा पद पर वो तीन बार सफलता पाने से चूक गई थीं.
हालांकि, अब उनका अफसर बनने का सपना पूरा हो चूका है, लेकिन अभी भी एसपी बनने का सपना अभी पूरा होना बाकी है.
और पढ़े: Miss Bihar 2023: स्मृति के सर सजा मिस बिहार का ताज, अब मिस इंडिया कांटेस्ट में दिखाएंगी जलवा
और पढ़े: बिहार में 4 साल का होगा वोकेशनल कोर्स, आपके करियर के लिए साबित होगा फायदेमंद