6 हजार से 100 करोड़ का सफर! बिहार के बेटे ने बना डाली करोड़ो की कंपनी; जाने इनके सफलता की कहानी

Success Story : हर व्यक्ति चाहता है कि वह पढ़ लिखकर बड़ा होकर पैसे कमाए और अपने माँ बाप का नाम रोशन करे आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताएँगे जिन्होंने कम पैसो से अपने बिज़नेस की शुरुआत की और आज करोड़ो की कंपनी बना दी।

हम बात कर रहे है बिहार राज्य के रहने वाले आशुतोष प्रतिहस्त की जो बिहार में सीतामढ़ी की एक छोटी जगह हरदिया के निवासी है। जिन्होंने 6000 की नौकरी से शुरुआत करके आज खुद की कंपनी बना ली है। वे बचपन से ही शरारती थे और उनका मन विचारों से भरपूर था।

उनके परिवार का बैकग्राउंड अच्छा था, लेकिन आशुतोष के शरारती होने के कारण उनकी मां डिप्रेशन में चली गईं और परिवार को दिल्ली शिफ्ट होना पड़ा। आशुतोष की पढ़ाई के लिए असम के केंद्रीय विद्यालय में भेज दिया गया, लेकिन यहां उन्हें असमी भाषा नहीं आने के कारण परेशानियां होने लगी। इसके बाद वे दिल्ली लौटे और अपनी पढ़ाई जारी रखने का निर्णय लिया।

दिल्ली वापस आने के बाद उन्होंने मन लगाकर पढ़ाई की और सातवीं की एसएसटी की परीक्षा में फूल अंक प्राप्त किए। इससे उनकी जिंदगी बदल गई और उन्हें पढ़ाई कितनी जरुरी है यहाँ जाना।

गिटार बजाने का शौक

आशुतोष को स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ गिटार बजाने का भी शोक था और उन्होंने गिटार बजाना सिख लिया। लेकिन जब वह 10वीं  कक्षा में थे उसी दौरान उनके पिता की नौकरी चली गई जिससे उनके घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई। तब उन्होंने गिटार की टूशन देना शुरू कर दिए जिससे वह 4 से 5 हजार रूपये महीने के कमाने लगे। और इसके साथ ही वह अपनी पढ़ाई भी करते रहे। 12 वीं क्लास में उन्होंने 92 परसेंट बनाए। और आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मोतीलाल नेहरू कॉलेज में एडमिशन लिया।

कंपनी की शुरुआत

उन्हें शुरू से ही अमीर बनना था लेकिन घर की स्थिति को देखते हुए उन्होंने वोडा फोन कॉल सेंटर में जॉब शुरू कर दी। और नौकरी करने के साथ उन्होंने एक एजुकेशन-टेक्‍नोलॉजी प्‍लेटफॉर्म Digital Pruner के नाम  से एक स्टार्टअप शुरु किया। और 2020 में लॉक डाउन के दौरान जब सब बंद था। उनका ये स्टार्टअप में उछाल आयी और 11 महीने के अंदर ही वह करोड़ो के मालिक बन गए।

स्किल डेवलपमेंट सिखाते है आशुतोष

आशुतोष अपने Digital Pruner प्लेटफॉर्म  पर स्किल डेवलपमेंट के बारे में सिखाते है। जिससे लोग जिनसे लोग प्रोफेशनल लाइफ में कुछ अच्छा कर सकें. इनका एक YouTube चैनल भी है जहां फाइनेंशियल एजुकेशन से जुड़े वीडियो शेयर करते हैं।

ये भी पढ़े