बिहार में एंबुलेंस की खरीददारी पर सरकार उठाएगी आधा खर्च, तीन दिन के भीतर करें आवेदन

कोरोना महामारी के बीच बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में एक हजार से अधिक एंबुलेंस की खरीद के लिए मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 50 फीसद या अधिकतम दो लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। कैबिनेट से स्वीकृति के बाद विभागीय स्तर पर इस दिशा में काम शुरू हो गया है।
बीते दिन इस योजना की समीक्षा के लिए परिवहन मंत्री शीला कुमारी की अध्यक्षता में राज्य के सभी जिला परिवहन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि हर प्रखंड में एक अनुसूचित जाति तथा एक अत्यंत पिछड़ा वर्ग से कुल दो लोगों को अनुदान दिया जाएगा।
तीन दिन के भीतर करे आवेदन
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस योजना के तहत कुल 1,068 एंबुलेंस के लिए योग्य लाभुकों को अनुदान दिया जाना है जिसके लिए इच्छुक लाभार्थी तीन दिनों के भीतर यानि की 16 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।