बिहार के किसान भाइयों के लिए खुशखबरी, इस फूल की खेती पर मिलेगी 7 लाख की सब्सिडी; जाने कैसे करे आवेदन

बिहार के किसानों के लिए बिहार सरकार हमेशा भिन्न-भिन्न योजनाए लाते रहती है जिससे किसानो को आर्थिक सहायता मिल सके और वे अधिक से अधिक मुनाफा कमा सके। ऐसे ही आज हम आपको एक योजना के बारे में बताएँगे जिसमे बिहार सरकार किसान भाइयों को 7 लाख की सब्सिडी दे रही है।

एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना

बिहार सरकार किसानों को एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत कंदीय फूल की खेती करने के लिए 50% तक की सब्सिडी दे रही है। इससे किसानों को कंदीय फूल की खेती में आर्थिक सुविधा मिलेगी।

आपको बता दे कि सरकार ने प्रति हेक्टेयर इन कंदीय फूलों की लागत को 15 लाख रखा है जिसकी वह किसानों को 50% सब्सिडी मतलब 7 लाख 50 हजार रूपये देंगे।

बाजार में है कंदीय फूलो की ज्यादा मांग

मार्केट में कंदीय फूलों की बहुत ज्यादा डिमांड होती है। आपको बता दे कि कंद द्वारा बोये जाने वाले फूलो को कंदीय फूल कहा जाता है। इन फूलों में फ्रीजिआ, डेफोडिल, आइरिस, इस्किया, आरनिथोगेलम, आक्जेलिस, हायसिन्थ, ट्यूलिप, लिली, मस्करी, एनीमोन, रेननकुलस, और नर्गिस जैसे विभिन्न प्रकार के फूल शामिल हैं।

इनमें से प्रत्येक का अपना विशेष आकर्षण होता है, और इन्हें गमलों में या फिर जमीन पर बोया जा सकता है। मार्केट में इनकी बढ़ती डिमांड को देखते हुए बिहार सरकार भी इसकी खेती करने का प्रोत्साहन दे रही है जिससे किसान भी  इसकी खेती कर बम्पर मुनाफा कमा सकते है।

ऐसे करे आवेदन

बिहार सरकार एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत किसानों को इस अनुदान प्रदान कर रही है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको http://horticulture.bihar.gov.in वेबसाइट में जाना होंगा।

आवेदन करते समय, किसानों को अपने किसान आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, और अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की कॉपी जमा करनी होंगी। इसके बाद, सरकार इन आवेदनों को वेरीफाई करेगी और योजना के तहत उपयुक्त किसानों को अनुदान प्रदान करेगी।

ये भी पढ़े