IPL 2022: “मैन आफ द मैच” बने शुभमन गिल ने इसे दिया अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय

आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंच गुजरात टाइटंस ने पहले ही सीजन में अपनी क्षमताओं के बारे में अन्य टीमों को आगाह कर दिया है, पिछले मुकाबले में गुजरात ने लखनऊ को एक लो स्कोरिंग मैच में 62 रनों से हरा दिया। गुजरात के तरफ से शानदार बल्लेबाजी करने वाले गिल को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया।

मैन ऑफ़ द मैच बने गिल

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में गिल ने कहा कि, जब आप अंत तक बल्लेबाज़ी करते हैं तो हमेशा ख़ुशी होते हैं और अपनी टीम के लिए खेल खत्म करते हैं तो इससे अच्छी बात कुछ नहीं हो सकती । मुझे उम्मीद नहीं थी कि शुरुआत में गेंद उतनी सीम करेगी। यह चारों ओर गेंद घूम रहा था, और फिर मुझे उम्मीद थी कि स्पिनरों को कुछ टर्न मिलेगा। मुझे लगता है कि उन्होंने ज्यादा आगे गेंदबाजी नहीं की। अगर कुणाल ने इस पिच पर आगे गेंदबाज़ी की होता, तो यह हमारे लिए मुश्किल होता।

इससे हमें सिंगल्स को लेने में मदद मिली। बहुत से लोगों ने हम पर भरोसा नहीं दिखाया की हम क्वालीफाई कर सकते हैं वहीं हम क्वालीफाई कर चुके हैं। मैदान नरम था और मुझे पीठ में कुछ समस्या थी, लेकिन उम्मीद है कि यह सब ठीक हो जाएगा। शिभमन ने खुद को इस नाबाद पारी का श्रेय दिया।

मैच समरी

आईपीएल 2022 के 57 वें मैच में लखनऊ और गुजरात आमने सामने थी जहाँ गुजरात के कप्तान हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए।

टीम के तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज साहा ने 5 रन, मैथ्यू वेड ने 10 रन, हार्दिक पांड्या ने 11 रन, डेविड मिलर ने 26 रन, राहुल ने 22 रन और शुभमन गिल ने सर्वाधिक 63 रनों की नाबाद पारी खेली। लखनऊ की ओर से आवेश खान सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्हें दो सफलताएं हाथ लगे ।वही जेसन होल्डर और मोहसिन खान को एक-एक विकेट मिला।

145 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम बिलकुल भी अपने स्तर का प्रदर्शन नहीं कर सकी और तमाम बल्लेबाज अपना विकेट खोते गए।  क्विंटन डी कॉक 11 रन तथा केएल राहुल 8 रन बनाकर आउट हुए। वहीं करण शर्मा 4 रन , क्रुणाल पांड्या 5 रन, आयुष 8 रन, मार्कस स्टोइनिस 2 रन पर आउट हुए ।

3 प्लेयर को छोड़ बाकि कोई भी प्लेयर दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया । जेसन होल्डर 1 रन ,मोहसिन खान 1 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि दीपक हुडा ने 27 रन बनाकर संघर्ष दिखाया। गुजरात की ओर से राशिद खान सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 विकेट चटकाए वही यश दयाल और किशोर ने दो-दो सफलताएं अर्जित की।