बिहार के 3 छात्रों ने केदारकांठा की सबसे ऊंची छोटी फतह की, 12500 फुट पर लहराया तिरंगा

माउंटेन क्लाइंबिंग के क्षेत्र में बिहार के कई छात्रों ने अपनी ताकत दिखाई ही और केदारकंठा ट्रेक पर भारत का तिरंगा फहराया है, पटना विश्विद्यालय के छात्र आयुष सुमन और गौरव व वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के आर.के शुक्ला और उनके गाइड गोपीचंद ने माउंटेन क्लाइम्बिंग के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाते हुए उत्तराखंड केदारकंठा ट्रेक पर 12,500 फुट की ऊंचाई पर भारत का तिरंगा फहरा कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
इस माउंटेन क्लाइम्बिंग में छात्रों को कुल चार दिनों का समय लग गया, आयुष और गौरव पटना यूनिवर्सिटी के पटना कॉलेज में मनोविज्ञान तृतीय वर्ष के छात्र हैं। आरके शुक्ला, वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में थर्ड ईयर के छात्र हैं।
छात्रों ने बताया कि यह ट्रेक देहरादून से 200 किलोमीटर दूर एक संकरे गांव से शुरू हुआ, रास्ते में काफी दिक्कते भी आई। कई दिन तो जंगल में ही बीते। पहाड़ पर स्लीप करने वाली बर्फ थी जिससे खाई में नीचे जाने का खतरा बना रहा।
12500 की ऊंचाई को हासिल करने पर ये छात्र काफी खुश है, उन्होंने बताया कि हम आगे भी माउंटेन क्लाइंबिंग के माध्यम से भारत का तिरंगा हर ऊंचाई तक फहराना चाहते हैं। छात्रों की इस सफलता से विश्विद्यालय प्रशासन भी काफी खुश है और सभी को बधाई देकर गौरवान्वित महसूस कर रहा है।