Bihar Teacher News: बिहार के स्कूलों में पढ़ाएंगे टीचर्स ट्रेनिंग ले रहे विद्यार्थी, सभी जिलों के DM और प्राचार्यों को निर्देश जारी

Students taking teachers training will teach in schools of Bihar

बिहार सरकार द्वारा संचालित शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी (प्रशिक्षु) अब राज्य के स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे। ये प्रशिक्षु उम्मीदवार बिहार के प्रारंभिक स्कूलों (कक्षा एक से आठ) में पढ़ाएंगे।

हीं, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के छात्र इन संस्थानों में जाकर कंप्यूटर, विज्ञान आदि प्रयोगशाला का उपयोग करते हुए शिक्षा प्राप्त करेंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग (Education Department) ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और संस्थानों के प्राचार्यों को निर्देश दिया है।

अनुपयोगी उपस्करों की नीलामी करने का भी निर्देश

शिक्षा के विभाग के निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी ने सभी जिलों को भेजे पत्र में कहा है कि – “24 अगस्त को विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने नालंदा जिले के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डायट) का निरीक्षण किया था।

इस दौरान उन्होंने देखा कि संस्था में अच्छे एवं उपयोगी उपस्कर जैसे कुर्सी, टेबुल, डेस्क आदि रखे गए हैं, जिनका कोई उपयोग नहीं हो रहा है। दूसरी ओर स्कूलों में उपस्करों की कमी है।” इसलिए यह भी निर्देश दिया जाता है कि ऐसे संस्थान से नजदीक के स्कूलों में उपस्कर भेजे जाएंगे।

Students of teacher training institutes will teach in primary schools of Bihar
शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में पढ़ाएंगे

इसके साथ ही विभाग ने यह भी निर्देश दिया है कि संस्थानों के प्राचार्य शनिवार मुख्यालय स्तर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग से की जाने वाली समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ उपस्थित रहेंगे। वहीं, इन संस्थानों में अनुपयोगी उपस्करों की नीलामी करने का भी निर्देश दिया गया है।

शिक्षा विभाग के केके पाठक के नए आदेश

वहीँ बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक अपने आदेशों (KK Pathak New Order) को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते है। अब उनके नए आदेश के अनुसार बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए गेस्ट टीचर की नियुक्ति की जाएगी।

सभी प्राचार्यों को कहा गया है कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक जहां शिक्षकों के पद खाली हैं, वहां आउटसोर्सिंग से गेस्ट टीचर की सेवा ली जाए। इसके अलावा बिहार के 10 हजार विद्यालयों में कंप्यूटर लैब लगाने की भी योजना है।

कौन होते है अतिथि शिक्षक?

अतिथि शिक्षक एक ऐसे व्यक्ति होते है जो अन्य शिक्षकों के साथ काम करते हुए शिक्षा संस्थानों में समय-समय पर आकर्षित होता है, ताकि वह विशिष्ट क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखने वाले व्यक्तियों के रूप में छात्रों को प्रशिक्षण दे सके।

अतिथि शिक्षक का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके चयनित क्षेत्र में गहरी समझ और ज्ञान प्रदान करना होता है, जो कि विशेषज्ञ या प्रोफेशनल शिक्षकों द्वारा प्रदान किए जाने वाले पाठ्यक्रम के बाहर होता है।

और पढ़े: बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती परीक्षा समाप्त, जानिए कब आएगा रिजल्ट और कैसे बनेगा मेरिट लिस्ट, किस पद के लिए कितने दावेदार

और पढ़े: Bihar Teacher Question Paper 2023: शिक्षक भर्ती के सभी विषयों का ऑफिसियल प्रश्न पत्र जारी, यहाँ से करे डाउनलोड