हाथ में गीता लेकर गंगा नदी में छात्र ने लगाई छलांग, मौके पर मौजूद नाविक ने बचाई जान

बिहार की राजधानी पटना में रहकर पढाई करने वाले एक छात्र ने अपने हाथ में श्रीमद्भागवत गीता लिए अचानक सोनपुर-हाजीपुर पुराने गंडक पुल से नीचे नदी में कूद गया। इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों की मदद से उस छात्र की जान बचाई गई जिसके बाद बताया गया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। 

घटना रविवार दोपहर की है मधेपुरा के रहने वाले छात्र रितिक कुमार पटना बहादुरपुर में रहकर पढाई करता है लेकिन अचानक वह सोनपुर-हाजीपुर पुराने गंडक पुल से नीचे नदी में कूद गया साथ ही उसके हाथ में श्रीमद्भागवत गीता पाई गई। घटना के बाद उसे बचा लिया गया और उसके परिवार को सुपुर्द कर दिया गया। उसे बचाने में नाविक एवं पूर्व वार्ड पार्षद दिनेश सहनी, उपेंद्र सहनी तथा सूरज कुमार सहनी ने महत्वूपर्ण भूमिका निभाई।

घटनस्थल पर मौजूद स्थानीय लोगो ने बताया कि छात्र सोनपुर-हाजीपुर पुराने गंडक पुल के पास पहुंचा था और किसी को कुछ समझ आता वह छलांग लगा दिया, लड़के के कूदते ही आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया लेकिन कड़ी मशक्कतर के बाद छात्र को काली घाट के समीप बचा लिया गया।