बिहार के इस जिले में पहली बार आयोजित होगा तीरंदाजी प्रतियोगिता, 200 विद्यार्थी होंगे शामिल ; जाने आयोजन की डिटेल्स

State level archery competition in Bihar

State Level Archery Competition In Bihar -बिहार राज्य के गया जिले में राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन आने वाले 7 अगस्त को गया कॉलेज खेल परिसर में किया गया है।

3 दिन का होगा प्रतियोगिता

यह प्रतियोगिता तीन दिवसीय रखी गई है,जिसमें अंडर 9, अंडर 14, जूनियर व सब जूनियर वर्ग,सीनियर व सब सीनियर वर्ग के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक तीन तरह की प्रतियोगिता (इंडियन राउंड, रिकर्व व कंपाउंड) का आयोजन किया जाएगा।

State level archery competition in Bihar

200 से अधिक बच्चे लेंगे भाग

गया जिले में कार्यरत खेल पदाधिकारी आनंद कुमार ने एक मीडिया को इंटरव्यू देते हुए बताया कि राज्य खेल प्रदीकरण द्वारा आयोजित द्वितीय राजा कर्ण राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में पूरे बिहार राज्य के अलग-अलग जिला के 200 से भी अधिक खिलाड़ियों की भाग लेने की संभावना जताई जा रही है।

इस प्रतियोगिता के लिए तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। इसको लेकर सभी तीरंदाजी प्रतियोगिता में एक अलग उत्साह देखी जा रही है। कई दिनों से इस प्रतियोगिता का इंतजार तो भी खेल प्रेमियों को था।

ये भी पढ़े:-बिहार में फिर से एक्टिव हुआ मानसून, शुरू हुआ बारिश का दौर; जानिए क्या कहता है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

इस जिला से सबसे अधिक आवेदन

बिहार राज्य के बच्चों ने इस प्रतियोगिता पर ढेरों प्यार बरसाया है। मिली रिपोर्ट के अनुसार इस प्रतियोगिता में सबसे अधिक आवेदन गया जिले से प्राप्त हुआ है। बता दे कुल 80 बच्चों ने सबसे अधिक केवल एक जिले से आवेदन  किया है।

वही बात करें भागलपुर आरा पटना के अलावा कैमूर सासाराम,बक्सर और बेगूसराय के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। जो भी बच्चे इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन कर दिए हैं वह तैयारी में जुट गए है।

State level archery competition in Bihar

बच्चों का बढ़ेगा आत्मविश्वास

मीडिया से बातचीत करने के दौरान गया आर्चरी के तीरंदाजी कोच ने बताया इस प्रतियोगिता के आयोजन होने से बच्चों को काफी लाभ मिलेगा। इसका सबसे अधिक फ़ायदा बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में होगा।

जो बच्चे एकत्रित होकर इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उनका आत्मविश्वास चरम सीमा पर पहुंच जाएगा। जो बच्चे मन से इस खेल को खेलेंगे, उन्हें किसी भी तरह की घबराहट नहीं होगी।

ये भी पढ़े:-Vande Bharat Express: बिहार का दूसरा वंदे भारत एक्सप्रेस पहुंचा पटना जंक्शन, देखे रूट, टाइम टेबल और किराया