SSC GD Constable भर्ती के लिए आए इतने आवेदन, 180 गुणा बढ़ गया कॉम्पीटीशन

SSC GD Constable Total Applications 2024

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाले एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए जरुरी अपडेट निकल कर सामने आ रही है.

इस बार केंद्रीय सुरक्षा बलों में कांस्टेबल जीडी के पदों के लिए पुरे भारत से लगभग 47 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. जिस वजह से इस बार 180 गुणा तक कॉम्पीटीशन बढ़ गया है.

SSC GD Constable भर्ती के लिए 47.45 लाख आवेदन

दरअसल एसएससी जीडी कांस्टेबल बहाली के जरिए सीमा सुरक्षा बल (BSF), केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) आदि संगठनों में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) की भर्ती की जाती है.

इस बार SSC GD Vacancy 2024 के लिए कुल 47,45,501 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन सबमिट किया है. इस बात का खुलासा एक आरटीआई के तहत हुआ है.

SSC GD Constable Total Applications 2024

47.45 lakh applications for SSC GD Constable Recruitment 2024
SSC GD Constable भर्ती के लिए 47.45 लाख आवेदन

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए 31 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए हैं। सुचना के अधिकार के तहत एक आरटीआई से आवेदकों की कुल संख्या पता चली है.

जिसके अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के लिए केटेगरी वाइज़ आवेदकों की संख्या कुछ इस प्रकार है:

  • अनारक्षित श्रेणी (UR): 6,45,177
  • ओबीसी (OBC): 21,14,972
  • एससी (SC): 11,00,424
  • एसटी (ST): 6,11,474
  • ईडब्ल्यूएस (EWS): 2,67,940
  • पूर्व सैनिक श्रेणी (EX Serv.): 5,514

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसएससी की कांस्टेबल जीडी भर्ती एक साल के अंतराल के बाद आई है. 2022 के बाद सीधे 2024 में इसके लिए आवेदन लिए गए हैं.

SSC GD Vacancy 2024

एसएससी जीडी भर्ती 2024 के तहत कुल 26,146 खाली पड़ें पदों की डिटेल्स निचे दी गई है:

  • बीएसएफ (BSF): 6174
  • सीआईएसएफ (CISF): 11025
  • सीआरपीएफ (CRPF): 3337
  • एसएसबी (SSB): 635
  • आईटीबीपी (ITBP): 3189
  • असम राइफल्स (Assam Riffles): 1490
  • एसएसएफ (SSF): 296

खाली पड़े कुल 26,146 पदों में से पुरुषों के कुल 23,347 पद हैं और महिलाओं के कुल 2,799 पद शामिल है.

वेकेंसी कम होने के कारण घट गए आवेदक

वहीँ इस बार कांस्टेबल जीडी भर्ती के पदों की संख्या कम होने के साथ-साथ आवेदकों की संख्या में भी कमी देखने को मिल रही है. पिछले तीन वर्षों के बाद यह पहला मौका है, जब एसएससी जी़डी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों में कमी आई है.

जहाँ साल 2022 में 50,187 पदों के लिए कुल 54,15,938 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. वहीँ इस बार कुल 26,146 पदों पर भर्ती के लिए 47.45 लाख बेरोजगारों ने आवेदन फॉर्म भरा है.

साल 2022 के मुकाबले इस बार पदों की संख्या भी आधी रह गई है. जबकि 2021 में रिकॉर्ड 71,74,580 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. हालांकि 2021 में केवल 25,271 पद ही थे.

इस दिन से होगी एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 की बात करे तो, परीक्षा का आयोजन अगले महीने 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 6, 7, 11, 12 मार्च, 2024 को होने जा रहा है.

ऐसे में जिन उम्मीदवरों ने अपना फॉर्म भरा है वो अब एडमिट कार्ड के आने का इंतजार कर रहे है. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार इन्हें ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.

और पढ़ें: Delhi Home Guard Vacancy 2024: होम गार्ड के 10258 पदों के लिए बंपर भर्ती, आवेदन से पहले जाने जरुरी बातें

और पढ़ें: रेलवे में खाली है 2 लाख से अधिक पद, लेकिन केवल इतनी आई वेकेंसी, अभ्यर्थियों ने किया विरोध