ख़त्म हुआ इंतज़ार, पटना के इस अस्पताल में लगेगा स्पूतनिक का टीका, सरकार ने तय किया रेट

जिन लोगों ने अब तक कोरोना का टीका नहीं लिया है उनके लिए एक बड़ी खबर है, बिहार की राजधानी पटना में अब आपके पास covaccine और covishield के अलावे रूसी टीका स्पूतनिक के रूप में एक तीसरा विकल्प भी आ गया है। दरसल अब आप पटना में भी अब कोरोना से बचाव के लिए रूसी टीका स्पूतनिक का डोज ले सकेंगे।

पटना में इस वैक्सीन का डोज लेने ले लिए मेदांता अस्पताल जाना होगा, कोरोना के इस टीकाकरण की शुरुआत पटना के नवनिर्मित जयप्रभा मेदांता अस्पताल से ही हो रही है। मेदांता के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. रविशंकर सिंह ने बताया कि स्पूतनिक टीका लगाने की सभी आवश्यक तैयारी अस्पताल में कर ली गई है।

वैसे तो पटना के इस अस्पताल में बुधवार को ही टिका को पहुंचना था लेकिन कुछ वजहों से अब गुरुवार की सुबह तक पहुंचेगा। मालूम हो की स्पूतनिक टीके की सप्लाई सीधे कॉरपोरेट अस्पतालों को ही की जा रही है। मेदांता के अलावा भी बिग, अपोलो अदि अस्पताल में जल्द लोगों के लिए टिका उपलब्ध कराया जायेगा।

मेदांता के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. रविशंकर ने बताया कि शुक्रवार से सरकार द्वारा तय दर पर यह टीका लोगों को लगाया जा सकेगा। इस टीके की सटिकता 91 प्रतिशत से अधिक है। पूरे भारत में इस टीके की आपूर्ति का जिम्मा डॉ. रेड्डी लैब ने लिया है, फिलहाल पटना के अस्पतालों में ही इसे सीधे भेजा जा रहा है। किसी भी स्टॉकिस्ट को इसकी आपूर्ति नहीं की जाएगी।