स्पिन के जादूगर शेन वार्न की इस वजह से हुई मौत, सदमें में पूरा क्रिकेट जगत, देखें शेन वार्न का क्रिकेट कैरियर

क्रिकेट जगत के महान स्पिनर गेंदबाज शेन वार्न का 52 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि फॉक्स स्पोर्ट्स न्यूज ने की है। शेन वार्न थाईलैंड के कोह सामुई में थे। शेन वार्न की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है। वार्न की मैनेजमेंट टीम ने बताया कि शेन वार्न कोह सामूई, थाईलैंड में एक विला में बेहोश पाए गए थे। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इस ऑस्ट्रेलियाई स्पिन के जादूगर की अकस्मात मौत की खबर से पूरा क्रिकेट जगत सदमे में हैं।
शेन वार्न का क्रिकेट कैरियर
शेन वार्न श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। शेन वार्न ने 1992 से 2007 तक 145 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 145 टेस्ट की 273 पारियों में 708 विकेट चटकाए हैं। उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन 71 रन देकर 8 विकेट है। जबकि एक टेस्ट मैच में 128 रन देकर 12 विकेट है। वार्न ने वनडे में 194 मैच खेले हैं और 293 विकेट चटकाए हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर 5 विकेट है। वार्न ने एक भी अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच नहीं खेला है। आईपीएल में वार्न ने 55 मैचों में 57 विकेट चटकाए हैं।
शेन वार्न 1992 में किया था डेब्यू
शेन वार्न ने वर्ष 1992 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से डेब्यू किया था। यह टेस्ट मैच सिडनी, आस्ट्रेलिया में खेला जा रहा था। शेन वार्न ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2007 इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में ही खेला था।
राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी
आपको बता दें शेन वार्न ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी की है और आईपीएल के पहले ही सीजन में अपनी टीम को आईपीएल का चैंपियन बनाया था। उस फाइनल मैच में शेन वार्न ने नाबाद 9 रन बनाए थे। जबकि गेंदबाजी में 4 ओवर में 34 रन दिए थे, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। आईपीएल के इस फाइनल मुकाबले में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था। जबकि शेन वॉटसन को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया था। इस मैच में यूसुफ पठान ने 39 गेंदों में 56 रन बनाए थे।