बिहार के हाईवे पर लगेगी स्पीड राडार गन, इन 5 राष्ट्रीय राजमार्ग से होगी शुरुआत

Speed Radar Gun Be Installed On The Highway Of Bihar

सड़क हादसों में कमी लाने और तेज गति पर अंकुश लगाने के लिए बिहार पुलिस स्पीड रडार गन की मदद लेने जा रही है। इसकी शुरुआत राज्य से गुजर रहे पांच राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाकर की जायेगी। धीमे- धीमे कर सभी प्रमुख मार्ग पर स्पीड गन स्थापित कर दी जायेंगी।

1400 किलोमीटर में 114 हॉट स्पॉट

बिहार में इन पांच हाइवे पर 1400 किलोमीटर में 114 हॉट स्पॉट हैं। यहां राज्य में कुल हादसों में 50 फीसद हादसे इन्हीं स्थानों पर होते हैं।

तेलंगाना की प्रणाली का अध्ययन करने के बाद अधिकारियों की टीम यूपी में जा रही है। यमुना एक्सप्रेस वे पर लगे सिस्टम का तकनीकी अध्ययन किया जायेगा।

114 hot spots in 1400 km on these five highways in Bihar
बिहार में इन पांच हाइवे पर 1400 किलोमीटर में 114 हॉट स्पॉट

नम्बर प्लेट के साथ फोटो खींच लेती

ट्रैफिक के अलावा सड़क निर्माण विभाग, परिवहन और बेल्ट्रॉन के अधिकारी भी इस टीम में है। स्पीड रडार गन निर्धारित गति से अधिक तेज चलने वाले वाहनों को नम्बर प्लेट के साथ फोटो खींच लेती है। इसके बाद वाहन मालिक को स्वत: चालान चला जाता है।

इन हाइवे से होगी शुरुआत

एनएच – 2 कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद व गया

एनएच – 28 बेगूसराय, मुजफ्फरपुर व गोपालगंज

एनएच – 30 पटना-भोजपुर

एनएच – 31 नवादा, बिहारशरीफ, पटना बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया व किशनगंज

एनएच – 57 मुजफ्फरपुर, दरभंगा, अररिया व पूर्णिया

सड़क हादसों में 18,936 पैदल यात्रियों की मौत

पैदल यात्रियों की सबसे अधिक जान बिहार की सड़कों पर जा रही है। एनसीआरबी की ताजा आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2021 के दौरान हुए सड़क हादसों में कुल 18,936 पैदल यात्रियों की मौत हुई।

जिनमें से सबसे अधिक 2,796 लोगों की मौत अकेले बिहार में हुई। यह आकंड़ा कुल मौतों का 14.8 प्रतिशत है।

bpsc batch perfection ias
प्रमोटेड कंटेंट