Good News: गर्मियों के लिए चलेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन, जानिए स्टॉपेज और टाइमिंग

Special Vande Bharat train will run for summer

एक तरफ भीषण गर्मी दूसरी तरफ ट्रेनों में भीड़! ऐसे में लोगों को भारतीय रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ये काम की खबर है।

रेलवे ने गर्मियों में ट्रेनों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए स्पेशल वंदे भारत चलाने का फैसला किया है। आईये जानते है इसके बारे में।

चलाई जाएगी स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अप्रैल में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चेन्नई एग्मोर से नागरकोइल सेक्टर के लिए स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी।

रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि – “ट्रेन संख्या 06057 चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल वंदे भारत ट्री-वीकली स्पेशल होगी, जो चेन्नई एग्मोर से सुबह 5.15 बजे रवाना होगी और दोपहर 2.10 बजे नागरकोइल पहुंच जाएगी।

अगर वापसी की बात करें तो ट्रेन नंबर 06058 नागरकोइल-चेन्नई एग्मोर वंदे भारत नागरकोइल से दोपहर 2.50 बजे रवाना होगी और रात 11.45 बजे चेन्नई एग्मोर पहुंचेगी।”

अप्रैल के इन तारीखों पर चलेगी ट्रेन

रेलवे की तरफ से यह भी स्पष्ट किया गया है कि अप्रैल महीने में इस स्पेशल वंदे भारत ट्रेन को चलाया जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो, यह ट्रेन 5, 6, 7, 12, 13, 14, 19, 20, 21, 26, 27 और 28 अप्रैल को दोनों ओर से ऑपरेट की जाएगी।

वंदे भारत स्पेशल ट्रेन के कई स्टॉपेज

चेन्नई एग्मोर से नागरकोइल सेक्टर के लिए जाने वाली इन वंदे भारत स्पेशल ट्रेन के कई स्टॉपेज होंगे। तांबरम, विल्लुपुरम, तिरुचि, डिंडीगुल, मदुरै, विरुधुनगर और तिरुनेलवेली में यह ट्रेन रुका करेगी।

फिलहाल इस स्पेशल वंदे भारत ट्रेन के अप्रैल 2024 में परिचालन का फैसला हुआ है। हालांकि, बाद में जरूरत और यात्रियों की संख्या को देखते हुए इसे आगे के लिए बढ़ाया भी जा सकता है।

इसके अलावा मुंबई-अहमदाबाद-साबरमती के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का काम तेजी से जारी है। इस कारण अहमदाबाद और साबरमती के बीच रेलवे की एक लाइन अस्थाई तौर पर बंद रहेगी।

देश की पहली बुलेट ट्रेन का कार्य प्रगति पर

मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद-साबरमती के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना का कार्य तेजी से प्रगति पर है।

अहमदाबाद से साबरमती के बीच साबरमती नदी के ऊपर बनाए जा रहे ब्रिज के कार्य ने अब जोर पकड़ लिया है।  इस सिलसिले में अहमदाबाद और साबरमती के बीच रेलवे की एक लाइन अस्थाई तौर पर बंद रहेगी।

इसके कारण ट्रेन संख्या 19309/19310 गांधीनगर कैपिटल-इंदौर शांति एक्सप्रेस ट्रेन गांधीनगर और अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त व ट्रेन संख्या 09276/09275 गांधीनगर कैपिटल-आणंद मेमू स्पेशल ट्रेन पूरी तरह से निरस्त रहेगी।

और पढ़ें: Vande Bharat: यात्रियों के लिए खुशखबरी, जानिए रेलवे का नया धांसू प्लान

और पढ़ें: Rain Alert: तपती गर्मी के बीच इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी अच्छी खबर