Pitru Paksha: पितृपक्ष मेला के अवसर पर जबलपुर और रानी कमलापति से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन; देखिए ट्रेन की रूट, टाइम-टेबल और तारीख

Pitru Paksha: बिहार के गया में हर साल पितृपक्ष मेला का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर गया आकर लोग अपने पितरों के शांति के लिए पूजा पाठ तर्पण और पिंडदान किया करते हैं। इस साल पितृपक्ष 28 सितंबर से शुरू हो रहा है और ऐसे में पिंडदानियों के लिए रेलवे ने एक बड़ा ऐलान किया है आई आपको बताते हैं क्या है रेलवे द्वारा किया गया ये ऐलान क्या है-
रानी कमलापति से गया तक स्पेशल ट्रेन
28 सितंबर से बिहार के गया में आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेले को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पिंडदान करने वाले लोगों की सुविधा बढ़ाने के लिए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है।
जिसके अंतर्गत रानी कमलापति और जबलपुर स्टेशन से बिहार के गया जिले के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। आपको बता दे की पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे द्वारा यह फैसला पिंडदानियों को सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया है।
आपकी सुविधा के लिए हम ट्रेन की पूरी जानकारी उसके समय सारणी, रूट और तारीख आपको बता रहे हैं
- गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-गया स्पेशल ट्रेन दिनांक 28 सितंबर,3, 8,13 अक्टूबर को 13:20 बजे,रानी कमलापति स्टेशन से खुलकर पं. दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, डेहरी ऑन सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकते हुए 8:20 बजे गया पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01662 गया- रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन दिनांक 1,6,11 अक्टूबर को 14:15 बजे, गया स्टेशन से रवाना होगी और अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम एवं पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकते हुए 10:55 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
ट्रेन में उपलब्ध विभिन्न श्रेणी के कोच
आपको बता दे कि इस स्पेशल ट्रेन में सेकंड एसी के दो और थर्ड एसी के 10 कोच है।इसके अलावा स्लिपर क्लास के चार और जनरल क्लास के दो तथा एसएलआर के दो कोच सम्मिलित है। आपको बता दे की पूरी ट्रेन में 20 कोच है। इस ट्रेन का परिचालन रानी कमलापति से गया के बीच किया जाएगा।
इन स्टेशन पर ठहराव
परिचालन के दौरान इस ट्रेन को इन स्टेशनों पर ठहराव दिया जाएगा जिसमें विदिशा, गंज बसोंदा, बीना, सागर,दमोह ,कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छेवकी, मजीरपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी ऑन सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों को सम्मिलित किया गया है।
जबलपुर से गया तक स्पेशल ट्रेन
आपको बता दे की जबलपुर से भी गया तक पितृपक्ष मेला को ध्यान में रखकर एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। देखिए ट्रेन की रूट, टाइम टेबल और तारीख
- मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर-गया स्पेशल 30 सितंबर, 05 एवं 10 अक्टूबर, 2023 को जबलपुर से 19.45 बजे खुलकर कर अगले दिन पं. दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, डेहरी ऑन सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकती हुई 8:20 बजे गया पहुंचेगी।
- वापसी में गाड़ी संख्या 01706 गया-जबलपुर स्पेशल 29 सितंबर, 04, 09 एवं 14 अक्टूबर, 2023 को गया से 14.15 बजे खुलकर, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम एवं पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. पर रुकती हुई अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
ट्रेन का इन स्टेशनो पर ठहराव
पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दीजिए जबलपुर से गया तक चलने वाली गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर गया स्पेशल ट्रेन को सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छेवकी, मजिरपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सासाराम डेहरी ऑन सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
इसके अलावा आपको बता दे कि इस स्पेशल ट्रेन में पूरे 20 कोच होंगी जिसमें सेकंड एसी के दो,थर्ड एसी के 10,स्लीपर श्रेणी के 4, जनरल श्रेणी के दो और एसएलआर के 2 कोच सम्मिलित है।