Sonpur Mela : सोनपुर मेला में घोड़ा खोजिए इनाम पाइए, जानिए कैसे

सोनपुर मेला में तो आपने कई अलग-अलग तरह की मार्केट देखा होगा। सोनपुर मेला में हर चीज़ बिकता है। जैसा की आप जानते है की हर साल सोनपुर मेला में कुछ ना कुछ खास जरूर होता है। लेकिन इस बार सोनपुर मेला में मिल रहा है इनाम। अब तक आपने कई अलग-अलग तरह का इनाम जीता होगा। लेकिन सोनपुर मेला है यह इनाम कुछ खास और अलग है।
क्या है यह इनाम
दरसल आपको बता दूँ की इस साल सोनपुर मेला में आपको घोड़ो की कई किस्मे देखने के लिए मिलेगा। लेकिन इस बार इसी घोड़ा की वजह से लोगो को इनाम जितने का मौका मिल रहा है। अगर आप भी सोनपुर मेला में इनाम जितना चाहते है, तो आपको निचे खबर को पूरी पढ़ कर इसकी पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए।
आपको बता दूँ की इस सोनपुर मेला में घोड़ा की कई किस्म है और इन्ही घोड़ा की एक किस्म में से महज 25 इंच का घोड़ा देखने के लिए मिल रहा है, जो अब तक का सबसे बौना घोड़ा है। इस बौना घोड़ा को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमर रही है।
वही यह बौना घोड़ा ग्राहकों को इतना पसंद आया की इसकी बोली भी लगाई जा रही है। इस बौना घोड़ा को खरीदने के लिए अब तक 20 लाख की बोली लगाई जा चुकी है, लेकिन तब भी घोड़ा मालिक इस घोड़ा को बेचने के लिए तैयार नहीं।
इस तरह मिल रहा है इनाम
अगर आप भी इस इनाम को पाना चाहते है, तो आप इस बौना घोड़ा की जोड़ी लगा सकते है। इससे आपको 5,000 की इनाम मिल जाएगी। दरसल आपको बता दूँ की इस बौना घोड़ा को बेचने के लिए 20 लाख की पेशकस की गई थी।
लेकिन घोड़ा मालिक का कहना है, की इस बौना घोड़ा को वह इस मेला में बेचने नहीं लाये है। इसका जोड़ी लगाने लाए है, और जो भी इस बौना घोड़ा का जोड़ी लगा देगा उसका वह एक किलो मिठाई देंगे साथ में 5000 रूपये की इनामी राशि भी प्रदान करेंगे। अगर आपके नज़र में कोई और भी बौना घोड़ा है तो आप इस इनाम के हकदार बन सकते है तो आज ही आप इस इनाम की राशि को पा ले।
और पढ़े : सोनपुर मेला में 24 इंच का घोरा बिक रहा है 20 लाख में, लोगो की लगा जमघट