मैट्रिक पास बिहार के किसान का कमाल! महज 2 लाख में कबाड़ से बना दिया ट्रैक्टर, सोशल मीडिया पर वायरल

Bihar Farmer News: कहते है आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है और इस बात को सच साबित कर दिखाया है बिहार के सीवान जिले के रहवासी ने। आज हम बात करेंगे सीवान जिले के रहने वाले एक किसान के बारे में जिन्होंने अपनी आवश्यकता की पूर्ति के लिए कबाड़ से ट्रेक्टर को बना डाला।

जिस काम को करने के लिए बड़े-बड़े इंजीनियर को महीनो का समय लग जाता है। उसी काम को बिहार के सिवान जिले के रहने वाले किसान विनोद कुमार ने कम समय में अपने जुगाड़ का इस्तेमाल कर कर दिखाया है।

 जुगाड़ से बनाया ट्रेक्टर

सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड के फुलवरिया गांव के रहने वाले विनोद कुमार प्रसाद के जुगाड़ टेक्नोलॉजी के माध्यम से अपने खेतो के लिए ट्रेक्टर बनाया जिसकी तारीफ़ उनके पुरे गाँव में हो रही है।

उन्होंने बताया कि उन्हें जब खेती करने के लिए ट्रेक्टर की आवश्यकता पड़ी तो उनके पास ट्रेक्टर खरीदने के लिए इतने पैसे नहीं थे तो उन्होंने कबाड़ की दूकान से सामान खरीद कर ट्रेक्टर का पहिया, इंजन, हल और भी जरुरी चीजे जुगाड़ से बनाई , इससे उनका पूरा ट्रेक्टर जुआड़ से बन कर तैयार हो गया और अब वह इसी ट्रेक्टर का उपयोग कर अपने खेतो में खेती कर रहे है।

कम लागत में तैयार किया ट्रेक्टर

विनोद कुमार प्रसाद ने यहाँ भी बताया कि उन्हें ट्रेक्टर बनाने में महज 2 से 2.5 लाख रुपये की लागत पर बना कर तैयार किया है। जहाँ मार्किट में अमूमन एजेंसी से ट्रेक्टर खरीदने की कीमत 9 से 15 लाख रूपये थी। पैसो की कमी के चलते उन्होंने यह ट्रेक्टर जुगाड़ से बना लिया और मार्केट के आधे से भी आधे दाम में यह ट्रेक्टर बनकर तैयार हो गया।

उन्होंने बताया कि ट्रेक्टर का इंजन पम्पसेट से बनाया और वही पहिया लोहे का बनाया गया है। इसके साथ ही चक्का न फिसलने के लिए टायर का ग्रीप भी लगाया है। इस तरह तैयार लोहे के ट्रेक्टर से आज वह खेती करके पैसे कमा रहे है

मैट्रिक पास ने लगाया इंजीनियर वाला दिमाग

विनोद कुमार प्रसाद ने सिर्फ  मेट्रिक ही पास की है लेकिन इनका दिमाग किसी इंजीनियर से कम नही है। जो इंजीनियर ट्रेक्टर को बनाने में महीनो का समय लगा देते है। वही विनोद ने इसे कम समय और कम लागत में बनाकर तैयार कर दिया।

ये भी पढ़े