ब्लाउज के बैक डिज़ाइन ऐसे की आप जरूर अपने लिये बनाना चाहेंगी

ब्लाउज में उसका बैक डिज़ाइन काफी खास होता है तो ब्लाउज के बैक को कैसे डिज़ाइन करे की ये पहनने वाले की शोभा को बढ़ा दे। इसी को मद्देनजर रखते हुए छवि फैशन आपके लिये कुछ खास ब्लाउज बैक डिज़ाइन लेके आया है जिसमे एप्लिक वर्क और कढ़ाई दोनों दिखेंगे।
ब्लाउज यू नेक और खूबसूरत एप्लिक वर्क
इस ब्लाउज के गले में कितनी सफाई से एप्लिक वर्क बनाया गया है और साथ साथ पाइपिंग से बड़ी खूबसूरती से सजाया भी गया है।
हार्ट शेप और एप्लिक वर्क
इस ब्लाउज को देखे इसकी खासियत है दिल शेप उसमे थोड़ा सा ट्विस्ट है और खूबसूरत एप्लिक वर्क।
एम्ब्रायडरी वाली ब्लाउज
इस ब्लाउज को एम्ब्रायडरी वर्क से सजाया गया है आप भी इस तरह की रेडीमेड बिड वर्क से अपने ब्लाउज को सजा सकते है।
सरल एम्ब्रायडरी वाली ब्लाउज
इस तरह से कीहोल पैटर्न बनाये अगर ज्यादा गहरी ब्लाउज आप नहीं पहनती है तब। फिर आरी वर्क से इस तरह से सजाये।
बो वाली बैक ब्लाउज डिज़ाइन
बो से बैक को सजाने से इसकी शोभा बहुत बढ़ जाती है आप बो के साथ रिबन या बिना रिबन के पैटर्न बना सकती है।
लेटेस्ट ब्लाउज बैक डिज़ाइन जो सिंपल है पर खास है अपने ब्लाउज के बैक की शोभा को इस तरह से बढ़ाये देखने वाले कही की वह क्या स्टाइल है।
Image credit- Sarrahh