ब्लाउज के बैक डिज़ाइन ऐसे की आप जरूर अपने लिये बनाना चाहेंगी

ब्लाउज में उसका बैक डिज़ाइन काफी खास होता है तो ब्लाउज के बैक को कैसे डिज़ाइन करे की ये पहनने वाले की शोभा को बढ़ा दे। इसी को मद्देनजर  रखते हुए छवि फैशन आपके लिये कुछ खास ब्लाउज बैक डिज़ाइन लेके आया है जिसमे एप्लिक वर्क और कढ़ाई दोनों दिखेंगे।

ब्लाउज यू नेक और खूबसूरत एप्लिक वर्क

इस ब्लाउज के गले में कितनी सफाई से एप्लिक वर्क बनाया गया है और साथ साथ पाइपिंग से बड़ी खूबसूरती से सजाया भी गया है।

Blouse back side designs

हार्ट शेप और एप्लिक वर्क

इस ब्लाउज को देखे इसकी खासियत है दिल शेप उसमे थोड़ा सा ट्विस्ट है और खूबसूरत एप्लिक वर्क।

Blouse back side designs

एम्ब्रायडरी वाली ब्लाउज

इस ब्लाउज को एम्ब्रायडरी वर्क से सजाया गया है आप भी इस तरह की रेडीमेड बिड वर्क से अपने ब्लाउज को सजा सकते है।

Blouse back side designs

सरल एम्ब्रायडरी वाली ब्लाउज

इस तरह से कीहोल पैटर्न बनाये अगर ज्यादा गहरी ब्लाउज आप नहीं पहनती है तब। फिर आरी वर्क से इस तरह से सजाये।

Blouse back side designs

बो वाली बैक ब्लाउज डिज़ाइन

बो से बैक को सजाने से इसकी शोभा बहुत बढ़ जाती है आप बो के साथ रिबन या बिना रिबन के पैटर्न बना सकती है।

Blouse back side designs

Blouse back side designs

लेटेस्ट ब्लाउज बैक डिज़ाइन जो सिंपल है पर खास है अपने ब्लाउज के बैक की शोभा को इस तरह से बढ़ाये देखने वाले कही की वह क्या स्टाइल है।

Image credit- Sarrahh