सिंपल बैक ब्लाउज डिज़ाइन जो ब्लाउज की शोभा दोगुनी कर दे

अगर ब्लाउज डिज़ाइन की बात करे तो उसके बैक के डिज़ाइन में आप तरह तरह के पैटर्न बना सकती है पर बनाये कैसे। उसके लिये छवि फैशन आपको आईडिया देता रहेगा। यहाँ पर कुछ सिंपल बैक ब्लाउज डिज़ाइन है जो कोई भी बना सकता है थोड़ा सा क्रिएटिव होने की जरूरत भर है और मशीन में हाथ साफ होना चाहिए।

कोण बनाकर डिज़ाइन करे

इस ब्लाउज का गला सिंपल है लेस लगाकर फिनिशिंग दी गयी है और दो कलर की कोण को बना कर सजाया गया है।

Simple blouse back मटकी शेप वाली बैक डिज़ाइन

इस ब्लाउज में कपड़े की रिबन बनाकर शानदार जाली डिज़ाइन बनायीं गयी है।

Simple blouse back पाइपिंग वाली बैक गला

इस ब्लाउज का बैक गला भले ही सिंपल हो पर अतयधिक सुन्दर है।

Simple blouse back नेट वाली बैक

स्काल्लोप डिज़ाइन से इस बैक गले की फिनिशिंग की गयी है।

Simple blouse back

डीप वि नेक बैक

अगर ब्लाउज में ज्यादा डीप गला सोच रही हो और ज्यादा ब्रॉड न हो तो ये गला डिज़ाइन सही रहेगा।

Simple blouse back

ओवरलैप बैक नेक

अगर ओवरलैप गला बनाने का सोच रहे है तो इस तरह की पैटर्न बनाये।

Simple blouse back

 

सिंपल ब्लाउज बैक डिज़ाइन जो कोई भी बना ले आसानी से। बस एक क्लिक में ढेरो वैरायटी देखे और अपने स्टाइल को आगे बढ़ाये।