सिंपल बैक ब्लाउज डिज़ाइन जो ब्लाउज की शोभा दोगुनी कर दे

अगर ब्लाउज डिज़ाइन की बात करे तो उसके बैक के डिज़ाइन में आप तरह तरह के पैटर्न बना सकती है पर बनाये कैसे। उसके लिये छवि फैशन आपको आईडिया देता रहेगा। यहाँ पर कुछ सिंपल बैक ब्लाउज डिज़ाइन है जो कोई भी बना सकता है थोड़ा सा क्रिएटिव होने की जरूरत भर है और मशीन में हाथ साफ होना चाहिए।
कोण बनाकर डिज़ाइन करे
इस ब्लाउज का गला सिंपल है लेस लगाकर फिनिशिंग दी गयी है और दो कलर की कोण को बना कर सजाया गया है।
मटकी शेप वाली बैक डिज़ाइन
इस ब्लाउज में कपड़े की रिबन बनाकर शानदार जाली डिज़ाइन बनायीं गयी है।
पाइपिंग वाली बैक गला
इस ब्लाउज का बैक गला भले ही सिंपल हो पर अतयधिक सुन्दर है।
नेट वाली बैक
स्काल्लोप डिज़ाइन से इस बैक गले की फिनिशिंग की गयी है।
डीप वि नेक बैक
अगर ब्लाउज में ज्यादा डीप गला सोच रही हो और ज्यादा ब्रॉड न हो तो ये गला डिज़ाइन सही रहेगा।
ओवरलैप बैक नेक
अगर ओवरलैप गला बनाने का सोच रहे है तो इस तरह की पैटर्न बनाये।
सिंपल ब्लाउज बैक डिज़ाइन जो कोई भी बना ले आसानी से। बस एक क्लिक में ढेरो वैरायटी देखे और अपने स्टाइल को आगे बढ़ाये।