इन भाई बहनों ने कर दिखाया कमाल, एक साथ पास किया UPSC परीक्षा, बन गए IAS-IPS ऑफिसर्स

आपने यूपीएससी पास करने वाले कई युवाओं की कहानी पढ़ी होगी, लेकिन आज हम आपको UPSC की परीक्षा में सफलता पाने वाले उन भाई-बहनों की कहानी बताने जा रहे है जिन्होंने एकसाथ सिविल सेवा परीक्षा पास की और IAS, IPS अफसर बनने का अपना सपना पूरा किया।

हम लगातार यूपीएससी की सफलता की कई कहानियां लेकर आते हैं और ये उम्मीद करते हैं कि जो उम्मीदवार यूपीएससी और अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वह इन कहानियों से प्रेरणा लें सके।
अंजलि मीना और अनामिका मीना

अंजलि मीना और अनामिका मीना राजस्थान के दौसा जिले की रहने वाली सगी बहने हैं। इन दोनों बहनों ने वर्ष 2019 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में कामयाबी हासिल की थी।
जहाँ अनामिका ने 116वीं रैंक के साथ UPSC क्रैक किया था, वहीं अंजलि ने अपने पहले ही एटेम्पट में 494वीं रैंक हासिल करके कीर्तिमान रच डाला।
पंकज कुमावत और अमित कुमावत
राजस्थान के ही झुंझुनू जिले के रहने वाले पंकज और अमित कुमावत ने भी साल 2019 में यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त किया था। ख़ास बात यह है कि इन दोनों भाईयों ने 2018 में अपने पहले एटेम्पट में ही सीएसई परीक्षा पास कर ली थी।

लेकिन उस समय पंकज को 443वीं रैंक और अमित को 600 रैंक हासिल हुई थी। जिसके बाद पंकज को IPS पद भी मिल गया था। लेकिन फिर भी इस रिजल्ट से दोनों भाई संतुष्ट नहीं थे, जिसके बाद उन्होंने फिर से इस परीक्षा में शामिल होने का फैसला किया।
दूसरी बार UPSC परीक्षा में अमित ने 423वीं रैंक और पंकज ने 424वीं रैंक हासिल की थी। जिसके बाद दोनों भाईयों को आईपीएस कैडर मिला। जहां पंकज पहले से भी आईपीएस थे, वहीं दूसरी बार में अमित भी आईपीएस अधिकारी बन गए।
आपको बता दें, दोनों भाईयों ने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी बिना किसी कोचिंग से सहायता लिए की थी। उनके पिता दर्जी का काम करते थे और उनकी आय का एकमात्र स्रोत सिलाई था।
सिमरन और सृष्टि

उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली दो बहनें सिमरन और सृष्टि ने 2020 में यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की थी। जहाँ बड़ी बहन सिमरन ने अपने तीसरे प्रयास में 474वीं रैंक हासिल की थी।
वहीं दूसरी ओर, छोटी बहन सृष्टि ने अपने पहले ही प्रयास में 373वीं रैंक हासिल कर परीक्षा में सफलता हासिल की थी। बता दे की बड़ी बहन सिमरन के पास इंजीनियरिंग और छोटी बहन सृष्टि के पास इकोनॉमिक्स की डिग्री है।
लेकिन दोनों बहनों ने मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी करने के बजाय अपने पिता नीरज कुमार के सपने को पूरा करने का फैसला किया और यूपीएससी क्रैक कर दिया।
अंकिता और वैशाली

अंकिता और वैशाली दोनों सगी बहनें हैं और दोनों ने एक साथ यूपीएससी सीएसई क्रैक किया है। जहां वैशाली ने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 21वीं रैंक हासिल की थी, वहीं उनकी बड़ी बहन अंकिता जैन ने अपने चौथे प्रयास में तीसरी रैंक हासिल की थी।
दोनों बहनों ने IAS अधिकारी का पद हासिल किया है। बता दें, अंकिता ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई की है। वहीँ अंकिता की छोटी बहन वैशाली जैन दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) से बीटेक में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है।
और पढ़ें: Success Story: इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी बन गई खूबसूरत IAS, लोगों को याद आ गई टीना डाबी
और पढ़ें: Success Mantra: कामयाबी पाने के लिए इन 6 आदतों को आज ही करें जीवन में शामिल, सफलता चूमेंगी कदम