आज बेल बांड भरेंगे लालू यादव, कल जेल से बाहर आ सकते हैं बिहार के पूर्व CM, समर्थकों का इंतज़ार होगा ख़त्म

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव को हाई कोर्ट से जमानत मिल चुकी है लेकिन झारखंड राज्य बार काउंसिल के वकीलों के अदालती कार्यवाही में शामिल होने पर रोक की वजह से बेल बांड सहित अन्य प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी है जिस वजह से वह अब तक जेल में ही है। हालाँकि अब उनके बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया है और अगर सबकुछ ठीक रहा तो लालू शुक्रवार को कस्टडी से बाहर आ सकते हैं।

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा है कि किसी को जमानत मिलने के बाद भी जेल में रखना उसके अधिकारों का हनन है। ऐसे में जिन्हें जमानत दी जा चुकी है उन्हें बाहर निकालने के लिए वकीलों को अदालती प्रक्रिया में शामिल होने से रोका जाना उचित नहीं है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आदेश के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है।

आपको बता दे कि चारा घोटाला के तीन मामलों में जेल की सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू को जमानत मिल चुकी है। इसी महीने के 17 तारीख को लालू को आखिरी व तीसरे मामले में जमानत मिल गई थी। इसके बाद से ही उनके जेल बाहर आने का रास्ता साफ हो गया था।