बिहार के शुभम पेंट ब्रश से नहीं हथौड़े से करते है चित्रकारी, इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में मिली जगह

जी हाँ आपने सही पढ़ा, बिहार के रहने वाले शुभम रंग और ब्रश से नहीं हथोड़े से चित्रकारी करते है। हथौड़े से चित्रकारी करने वाले बिहारी कलाकार शुभम वर्मा को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह मिल गई है।
स्विस आर्टिस्ट सिमोन बर्जर से प्रेरणा लेकर सैटर ग्लास आर्ट बनाने वाले शुभम ने कार के फ्रंट विंडसिल्ड पर भगवान गणेश की सबसे बड़ी चित्रकारी तैयार कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है ।
ग्लास पर बनाई भगवान गणेश की सबसे बड़ी चित्र

बिहार के सिमोन बर्जर बन चुके शुभम को उनकी कला के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल गई है। बेकार पड़े सीसे के टुकड़ों पर हथौडे़ से चित्रकारी करनेवाले शुभम को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह मिल गई है। शुभम को 4 फरवरी 2022 को ये सम्मान मिला है।
आपको बता दे की उन्हें उनकी तीसरी कलाकृति के लिए ये सम्मान मिला है। शुभम ने अपनी तीसरी कलाकृति में कार के फ्रंट विंडसिल्ड पर भगवान गणेश की सबसे बड़ी चित्रकारी तैयार की है ।
29 इंच चौड़ी और 40 इंच लंबी इस चित्रकारी में भगवान गणेश का रूप प्रदर्शित किया गया है। इससे पहले अपने दूसरे आर्टवर्क में शुभम ने बिहार के मानचित्र पर भगवान बुद्ध के आकार को उकेरा था।
कलाकृति बनाने के लिए कार के टूटे विंडसिल्ड का करते हैं इस्तेमाल

शुभम ने NIFT पटना से साल 2018 में ग्रेजुएशन किया हैं। लेमिनेटेड ग्लास पर तैयार की जाने वाली अपनी कलाकृति को वो शीशे पर हथौड़ा मारकर तैयार करते हैं। इसमें ना तो किसी रंग का इस्तेमाल होता है और ना किसी ब्रश का।
शीशे पर छेनी और हथौडे़ से होनेवाली इस कलाकारी में शुभम शीशे पर कभी तेज तो कभी धीमे हथौड़ा मारते हैं। ग्लास लेमिनेटेड होने की वजह से पूरी तरह से टूटता नहीं है, लेकिन उस पर क्रैक पड़ जाता है।
यही क्रैक धीरे-धीरे एक आकृति में बदल जाती है। शुभम अपनी हर कलाकृति के लिए कार के टूटे या क्षतिग्रस्त विंडसिल्ड का ही इस्तेमाल करते हैं। इसके पीछे उनका मकसद वेस्ट मेटेरियल को उपयोगी बनाना है।