इंटरव्यू में टॉप-10 में सबसे कम अंक, लेकिन फिर भी बिहार के लाल बने टॉपर, अंक जारी

बीते दिन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा-2020 के कट ऑफ मार्क्स और कैंडिडेट्स के व्यक्तिगत अंक जारी कर दिया गया, शुभम कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ 52.04 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं, दूसरे स्थान पर रहीं जागृति अवस्थी को 51.95 प्रतिशत अंक मिले।
तीन चरणों में होने वाले यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आयोग द्वारा बीते शुक्रवार को जारी कर दिया गया था जिसमें कुल 761 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए। इसी परीक्षा के आधार पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित कई अन्य सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन होता है।
इस तरह से होता है अंको का निर्धारण
सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा कुल 400 अंकों की होती है जिसमें 200-200 अंकों के दो पेपर होते हैं और इसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं, यह एग्जाम सिर्फ क्वालिफाइंग होता है। इसके अंक लिखित परीक्षा में नहीं जोड़े जाते हैं।
मेरिट लिस्ट को लिखित परीक्षा व इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर बनाया जाता है, 1750 अंक लिखित परीक्षा और 275 अंक इंटरव्यू के लिए मिलते हैं।
इंटरव्यू में कम अंक फिर भी बने टॉपर
शुभम कुमार को इंटरव्यू में टॉप 10 में सबसे कम अंक मिला लेकिन बावजूद इसे वह इस परीक्षा में टॉपर रहे, और इसका सबसे मुख्य कारण रहा शुभम का रिटेन अंक। जी हाँ, शुभम को 2025 अंको की परीक्षा में सबसे अधिक कुल 1054 अंक मिले हैं।
शुभम के अंक की बात करें तो लिखित परीक्षा के 878 और इंटरव्यू के 176 अंक शामिल हैं। टॉप 10 में जहाँ शुभम ने इंटरव्यू में सबसे कम अंक अर्जित किया वहीं रिटेन में सबसे अधिक अंक मिले।
ये रहे टॉपर्स के अंक
जानिए क्या रहा कट ऑफ मार्क्स
कट-ऑफ मार्क्स की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए प्रीलिम्स में 92.51 था जबकि मुख्य परीक्षा के लिए यह 736 था और फाइनल के लिए यह 944 था। ओबीसी की कट-ऑफ प्रीलिम्स में 89.12, मेन में 698 व फाइनल में 907 है। एससी वर्ग की प्रिलिम्स में कट-ऑफ 74.84, मेन में 682 और फाइनल में 876 अंक है। एसटी में प्रिलिम्स कट-ऑफ 86.71, मेन में 648 और फाइनल में 867 अंक है। कट-ऑफ मार्क्स केवल जीएस पेपर-1 आधार पर बनते हैं। जीएस पेपर-2 में क्वालीफाइंग 33% था।