Shravani Mela2023: कांवरियों की मांग हुई पूरी, अब इस जगह से चल रहा श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

Shravani Mela Special Train 2023: श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान बनाने के लिए एक विशेष ट्रेन जो मेला स्पेशल ट्रेन के नाम से जानी जाती है और यह ट्रेन हर साल सावन के महीने में रेलवे के द्वारा चलाई जाती है।
श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन श्रद्धालुओं को देवघर तक आसानी से पहुंचने में मदद करती है। इसी क्रम में एक और नई ट्रेन सहरसा भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन भी शुरू किया गया है। यह आपको बताते हैं इस ट्रेन की पूरी जानकारी विस्तार से –
सहरसा-भागलपुर के लिए श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
बिहार के कांवरियों और यात्रियों के भारी मांग पर रेलवे ने आखिरकार सहरसा से भागलपुर तक के लिए श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन रविवार से शुरू कर दिया है। यह ट्रेन 8 कोचों के साथ एक ईएमयू ट्रेन है जो इलेक्ट्रिसिटी से चलती है।
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर शुरू की जा रही है और यह सहरसा से मानसी खगड़िया मुंगेर सुल्तानगंज और भागलपुर होते हुए बांका के रास्ते देवघर पहुंचेगी।
जाने किराया और स्टॉपेज
सहरसा से भागलपुर तक चलने वाली इस श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन के लिए लिमिटेड स्टॉपेज तय किया गया है और इस ट्रेन में यात्रियों को किराया भी एक्सप्रेस ट्रेन जितना चुकाना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि सहरसा से देवघर पहुंचने के बाद या ट्रेन फिर वापस देवघर से सहरसा के लिए रात में पहुंचेगी। आपको बता दें कि पूरे सावन महीने इस ट्रेन का परिचालन रोज किया जा रहा है और इसे चलाने में पूर्वी रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे दोनों की बराबर भागीदारी है।
जाने टाइम- टेबल
सहरसा से भागलपुर तक चलने वाली यह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, गाड़ी संख्या 05522 बन कर चलेगी , यह ट्रेन सहरसा से सुबह 4:25 बजे खुलकर सिमरी, बख्तियारपुर, कोपरिया, मानसी, खगड़िया, सब्दलपुर, मुंगेर, सुलतानगंज, भागलपुर ,बांका और अंत में देवघर दोपहर 12: 45 बजे पहुंचेगी।
और वापसी में यह ट्रेन दोपहर 1:10 पर गाड़ी संख्या 05521 बन कर देवघर से सहरसा के लिए खुलेगी जो शाम 7:45 बजे सहरसा जंक्शन पहुंच जाएगी इस ट्रेन का परिचालन 31 अगस्त तक रोज किया जाएगा।
कांवरियों की विशेष मांग पर शुरु
सहरसा से भागलपुर के बीच एक भी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन नहीं हो रहा था जिससे कांवरियों को काफी असुविधा होती थी। और इस को गंभीरता से देखते हुए रेलवे ने कांवरियों की सुविधा के लिए सहरसा से भागलपुर के बीच अब श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन शुरू कर दी है।
बीते रविवार से सहरसा से सिमरी, बख्तियारपुर, कोपरिया होते हुए कांवरियों का जत्था मुंगेर घाट और भागलपुर के लिए रवाना हुआ और वहां से जल भरकर कांवरिया देवघर के अलावा सिमरी बख्तियारपुर में बाबा मटेश्वर धाम स्थित शिवलिंग पर पहुंचकर जल अर्पित करते हैं।
इससे पहले हमने आपको इसकी जानकारी दी थी कि सहरसा और भागलपुर के बीच कोई स्पेशल ट्रेन नहीं होने से यहां के श्रद्धालुओं को भागलपुर जाने में और वहां से देवघर जाने में कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
पूरे सावन चलेगा यह ट्रेन
आपको बता दें कि यह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन सावन भर ही चलाई जाती है और यह हर साल सहरसा से भागलपुर के बीच चलती है। इस बार समस्तीपुर डिवीजन में कई महत्वपूर्ण स्टेशनों से श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन दी गई थी।
जिसके कारण सहरसा को एक भी ट्रेन नहीं दी गई और कोसी क्षेत्र में रोजाना लाखों की संख्या में कांवरिया भागलपुर और देवघर के लिए प्रस्थान करते हैं इस बात को ध्यान में रखकर रेलवे ने यहां के लिए सहरसा भागलपुर स्पेशल ट्रेन शुरू कर दी है।
हाजीपुर जोन के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन सहरसा से भागलपुर के रास्ते देवघर जाएगी और अब कांवरियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। वही हाजीपुर जोन के पीसीओएम मनोज कुमार सिंह ने बताया की यह ट्रेन सुबह 4:25 बजे सहरसा जंक्शन से देवघर के लिए खुलेगी और देवघर जाने में इसे 7 घंटे का समय लगेगा।